Ferozepur News

रेलवे द्वारा अमृतसर-कटिहार के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

रेलवे द्वारा अमृतसर-कटिहार के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन
रेलवे द्वारा अमृतसर-कटिहार के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

फ़िरोज़पुर, अप्रैल 8, 2025 : रेलवे द्वारा रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अमृतसर-कटिहार-अमृतसर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-

05736 /05735 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल रेलगाड़ी

समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए दिनांक 21.05.2025 से 25.06.2025 (छह ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह समर स्पेशल रेलगाड़ी 05736 कटिहार से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 09.45 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में, समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए दिनांक 23.05.2025 से 27.06.2025 (छह ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 05735 अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 23.45 बजे कटिहार पहुँचेगी।

मार्ग में ये समर स्पेशल रेलगाडियाँ ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, फारबिसगंज, अररिया कचहरी तथा पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button