Ferozepur News

रेलवे की छवि को बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, मंडल ने 12 मोटरसाइकिल आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को सौंप दिया

रेलवे की छवि को बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, मंडल ने 12 मोटरसाइकिल आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को सौंप दिया

रेलवे की छवि को बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, मंडल ने 12 मोटरसाइकिल आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को सौंप दिया

फिरोजपुर, 6.7.2021: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल एक बहुत बड़ा मंडल है | मंडल में 50 से अधिक गुड्स शेड हैं जहाँ विभिन्न प्रकार की माल की लोडिंग-अनलोडिंग होती है तथा इनके अलावा मंडल में करीब 25 रेलवे स्टेशन ऐसे है जो यात्री परिवहन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है |

रेलवे स्टेशनों पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचाने से रोकने, रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे क्षेत्र में अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान कर उनका पुनर्स्थापना करने, अपराधियों के धर-पकड़ में स्थानीय पुलिस की सहायता करने, दोषियों को गिरफ्तार करने, जाँच-पड़ताल तथा निगरानी करने आदि अपराध कार्यों को रोकने एवं भारतीय रेलवे की छवि को बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तत्पर रहकर कार्यशील रहते है |

उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए मंडल ने 12 मोटरसाइकिल खरीद कर आज दिनांक 5 जुलाई, 2021 को आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को सौंप दिया | उन्होंने बताया कि आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को पूर्व में जो मोटरसाइकिल दिए गए थे वे करीब 30 वर्ष पुराने हो गए थे | इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील कि वे ट्रेन संचालन में सहयोग बनाये रखे एवं अपराधों की रोकथाम के लिए आरपीएफ हेल्प लाइन संख्या पर संपर्क करें अथवा नजदीकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचित करें | आरपीएफ 24 घंटे यात्रियों एवं व्यापारियों की सुरक्षा में तत्पर रहती है |

इस अवसर पर आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को 12 मोटरसाइकिल दिए गए है जिनका उपयोग रेलवे संपत्ति अथवा रेलवे के क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अपराध होता है तो उसका पता लगाने एवं निगरानी रखने के लिए समेकित रूप से किया जायेगा | उन्होंने बताया कि रेलवे सम्बन्धी अपराध ज्यादातर लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा आदि जगहों पर होते है | ये मोटरसाइकिल अपराध रोकने में अत्यंत सहायक साबित होंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button