राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजपुर , 25-9-2024: फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत आज दिनांक 25.09.2024 को सभाकक्ष, मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आए 11 रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पठन किया । निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों की कविताओं की विषय वस्तु, प्रस्तुति एवं शैली आदि के आधार पर अंक दिए गए । श्री ओम प्रकाश, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं श्री विजय सिंह मीना, सहायक परिचालन प्रबंधक ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री जी. पी. एस. चौहान, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा रामधारी सिंह दिनकर की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् हुई l अंत में श्री जी.पी.एस. चौहान, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी ने परिणाम घोषित करते समय सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी । इस प्रतियोगिता में श्री संजीव कुमार, लोको पायलट, जम्मूतवी ने प्रथम पुरस्कार, श्री अशोक कुमार, तकनीशियन-II, क्रेन ड्राइवर, डीज़ल शैड, लुधियाना ने द्वितीय तथा श्री पवन कुमार, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, मंडल अस्पताल, फिरोजपुर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।