Ferozepur News
राणा सोढ़ी ने रेल राज्य मंत्री के समक्ष उठाया पुराने डीआरएम कार्यालय को धरोहर बनाने और हरिद्वार तक ट्रेन चलाने का मुद्दा नांदेड़ साहब के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग
राणा सोढ़ी ने रेल राज्य मंत्री के समक्ष उठाया पुराने डीआरएम कार्यालय को धरोहर बनाने और हरिद्वार तक ट्रेन चलाने का मुद्दा
नांदेड़ साहब के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग
फिरोजपुर, 21.7.2022: अंग्रेजो के जमाने के बने 136 वर्ष प्राचीन पुराने डीआरएम कार्यालय को धरोहन बनाने तथा फिरोजपुर से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने सहित अन्य मुद्दो को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व सीनियर भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने वीरवार को नई दिल्ली में यूनियन रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष से मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांगो सम्बंधी एक ज्ञापन भी सौंपा और रेलवे सम्बन्धित समस्याओ का जल्द समाधान करवाने की अपील की।
राणा सोढ़ी ने मंत्री को बताया कि फिरोजपुर सीमावर्ती जिला है और लाहौर, पेशावर से वॉया फिरोजपुर से मुम्बई सैंट्रल तक जब पंजाब मेल चली थी तो अंग्रेजो ने फिरोजपुर में डीआरएम कार्यालय बनाया था, जोकि जिले के लिस शान व गर्व की बात है। इस ईमारत मे पुराने इंजन के अलावा कई ऐसे सामान रखे है जोकि हमारी धरोहर है और आने वाली पीढ़ी को रेलवे के पुराने ढांचे और सामान के बारे में नॉलेज मिलेगी। राणा सोढ़ी ने कहा कि यहां म्यूजियम बनने से बाहरी शहरो के लोग इसे देखने आएंगे और उन्हें रेलवे की विरासत के बारे में जानकारी मिलेगी। सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर रेल मंडल उत्तर भारत का सबसे बड़ा मंडल है, जोकि जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है। उन्होंने रेल मंत्री को कहा कि फिरोजपुर शहीदो की धरती है और यहां पर रेल म्यूजियम बनने से लोग यहां ज्यादा संख्या में आएंगे।
उन्होंने मंत्री से फिरोजपुर से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो की लंबे समय से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने की मांग चल रही है और लोग लुधियाना से किसी अन्य शहर से ट्रेन पकडक़र हरिद्वार जाते है। सोढ़ी ने कहा कि अगर फिरोजपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन चलती है तो इससे जनता को लाभ मिलने के साथ-साथ रेलवे को भी फायदा होगा और आसपास के लोग भी इसमें सफर कर सकेंगे। उन्होंने रेलवे से जुड़ी अन्य समस्याओ के बारे में भी मंत्री को विस्तार से बताया। उन्होंने फिरोजपुर से हजूर साहिब के लिए सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि रेलवे को फिरोजपुर से ज्यादा से ज्यादा ट्रेने चलाने के अलावा लुधियाना, फाजिल्का, जालंधर, बठिंडा जाने के लिए डीएमयू के कोच भी बढ़ाने चाहिए ।
रेल राज्य मंत्री ने राणा सोढ़ी को आश्वासन दिलवाया कि पूरा मामला उनके ध्यान में आ गया है और वह जल्द ही मीटिंग करके फिरोजपुर में पुराने डीआरएम कार्यालय को धरोहन बनाने तथा हरिद्वार तक ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगो को पूरा करने पर उच्चाधिकारियो से रिपोर्ट लेगी।