Ferozepur News

राणा सोढ़ी ने कहा: 2027 में पंजाब में बनेगी भाजपा की सरकार, पार्टी में जल्द होगा बड़ा फेरबदल

बोले: किसान टेबल पर बैठकर करे मुद्दो का हल, आप से नहीं संभल रही पंजाब की बागड़ौर

राणा सोढ़ी ने कहा: 2027 में पंजाब में बनेगी भाजपा की सरकार, पार्टी में जल्द होगा बड़ा फेरबदल
-बोले: किसान टेबल पर बैठकर करे मुद्दो का हल, आप से नहीं संभल रही पंजाब की बागड़ौर-

राणा सोढ़ी ने कहा: 2027 में पंजाब में बनेगी भाजपा की सरकार, पार्टी में जल्द होगा बड़ा फेरबदल
फिरोजपुर, 23-12-2024: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के पीछे आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि बदलाव का नारा लेकर सत्ता में काबिज हुई पार्टी पंजाब की बागड़ौर संभालने पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।  हालात इस कद्र बदत्तर बन चुके है कि सडक़ पर आम चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्पोरेशन चुनावो में आप नेताओ ने सरेआम धक्का किया है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावो में आप के सभी नेताओ की जमानते भी जब्त हो जाएगी।

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत ङ्क्षसह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की शुभ कामना करते हुए राणा सोढ़ी ने कहा कि वह खुद एक किसान है, लेकिन किसान संगठनो को चाहिए कि धरने-प्रदर्शनो का सहारा लेने की बजाय टेबल पर बैठकर बात करे। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं होता, जिसका समाधान ना हो, लेकिन किसानो को सरकार से बैठकर बात करके समस्याओ का हल करवाना चाहिए।

पंजाब भाजपा प्रधान के साइलेंट मोड़ पर चलने के सवाल का जवाब देते हुए राणा सोढ़ी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पंजाब में भाजपा पिछलें कुछ समय से साइलेंट है, लेकिन जल्द ही बड़े स्तर पर पार्टी में फेरबदल होगा, जिसमें राज्य से लेकर जिला व मंडल स्तर पर जिम्मेदारिया दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के वर्करो का मनोबल आज भी बुलंदियो पर है। पार्टी हाईकमान अगर उन्हें पंजाब भाजपा की कमान थमाती है तो उसे लेने में वह तैयार है और निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे।

राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर को टूरिज्म में प्रफुल्लित करने के अलावा यहां से नई रेल गाडिय़ा चलवाने सहित कैंटोनमेंट के मुद्दो का हल करवाने में वह पूरी कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयास के फलस्वरूप केन्द्रीय ट्रांस्पोर्ट मंत्री नितिन गडक़री द्वारा फिरोजपुर-फाजिल्का तथा जीरा धर्मकोट रोड़ को चारमार्गीय करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर उनकी जन्म तथा गुरूहरसहाय उनकी कर्म भूमि है और उन्होंने 40 वर्ष के सियासी सफर में हमेशा ही लोगो की समस्याओ के सरकार के दरबार में उठाया है।

इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान शमशेर सिंह काक्कड़ तथा भाजपा नेत्री वंदना सागवान भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button