Ferozepur News
राजेश गुप्ता ने रास्ते में मिला मोबाईल मालिक को लौटाया

राजेश गुप्ता ने रास्ते में मिला मोबाईल मालिक को लौटाया
अबोहर 9 अप्रैल 2025: समाज सुधार सभा के प्रधान राजेश गुप्ता ने बाजार नंबर नौ के रास्ते में मिले एक मोबाईल को उसके मालिक को सौंपकर ईमानदारी का परिचय देकर एक मिसाल कायम की है।
जानकारी अनुसार समाज सेवक राजेश गुप्ता किसी कार्य से बाजार जा रहे थे तो उनकी नजर बीच रास्ते गिरे हुए एक की पैड वाले मोबाइल पर पड़ी। उन्होंने मोबाइल उठाया और उसके मालिक की तलाश करने पर पता चला कि यह मोबाईल गांव खाटवाँ के अमी लाल जोकि लक्कड़ का कारीगर है, उसका है। जिस पर उन्होनें अमी लाल से संपर्क कर इसकी सूचना दी और उसे उसका मोबाईल सुरक्षित वापिस कर दिया। जिस पर अमी लाल ने राजेश गुप्ता का आभार जताया ।