मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के आदेशो पर भंग की पंचायते, अधिकारियो को निलंबित करके पंजाबियो को मूर्ख बना रही सरकार: राणा सोढ़ी
-बोले: केजरीवाल मॉडल के तहत आप सरकार पहले गल्त फैसले लेती है फिर अदालत के आदेश पर निर्णय वापिस लेती है-
मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के आदेशो पर भंग की पंचायते, अधिकारियो को निलंबित करके पंजाबियो को मूर्ख बना रही सरकार: राणा सोढ़ी
-बोले: केजरीवाल मॉडल के तहत आप सरकार पहले गल्त फैसले लेती है फिर अदालत के आदेश पर निर्णय वापिस लेती है-
फिरोजपुर, 1.9.2023:पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के दो उच्चाधिकारियो को निलंबित करने का भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। भाजपा के केन्द्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी ने कहा कि सबसे पहले हाईकोर्ट के आदेशो पर राज्य की सभी पंचायतो के बहाल होने को लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत घोषित किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के मुंह पर एक चपेड़ की भांति है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पहले केजरीवाल मॉडल के आधार पर पहले गल्त फैसले लेती है और फिर अदालतो की झाड़ के बाद उन्हें वापिस ले लेती है। राणा सोढ़ी ने कहा कि सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। सभी सरपंच और पंच बधाई के पात्र है।
राणा सोढ़ी ने कहा कि सरकार द्वारा अपनी नाकामियो का ठिकरा डॉयरैक्टर ग्रामीण विकास व पंचायत गुरप्रीत ङ्क्षसह खैहरा और फाईनैंस कमिश्नर डी.के तिवारी पर फोडक़र एक बार फिर से गलत निर्णय लिया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राणा ने कहा कि 3 अगस्त को अधिकारी गुरप्रीत खैहरा और 4 अगस्त को अधिकारी डीके तिवारी के हस्ताक्षर करने के बाद 7 अगस्त को ट्रांस्पोर्ट व ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री लालजीत ङ्क्षसह भुल्लर हस्ताक्षर करते है और 8 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा मंजूरी देने के बाद 9 अगस्त को मंत्री लालजीत फाईनल मंजूरी देते है।
उन्होंने कहा कि सब कुछ मुख्यमंत्री भगवंत ङ्क्षसह मान और मंत्री लालजीत भुल्लर के आदेशो पर हुआ तो फिर उच्चाधिकारियो को निलंबित करके सरकार अपनी साख बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी औछी हरकते करके पंजाबियो को मूर्ख नहीं बना सकती।