मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करवाया नगर भ्रमण, हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालू
-मन्दिर में चल रहे है सवा लाख हनुमान चालीसा के जाप-
मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करवाया नगर भ्रमण, हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालू
-मन्दिर में चल रहे है सवा लाख हनुमान चालीसा के जाप-
फिरोजपुर, 19.5.2023:
प्राचीन श्री राधा-कृष्ण मन्दिर, राम बाग रोड़ द्वारा भव्य विशाल कलश यात्रा निकाल मूर्तियो का नगर भ्रमण करवाया गया। मन्दिर में प्रांगण में पुजारियो द्वारा महिलाओ द्वारा लाए गए कलशो की विधिवत पूजन किया गया, जिसके बाद मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाओ को रथो पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया। यात्रा में प्रचारक राम गोपल, विधायक रजनीश दहिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी, समीर मित्तल, धर्म प्रचारक राहुल बजाज, नायक तहसीलदार विजय बहल, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, धर्मपाल बांसल, सहित हजारो की संख्या में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियो व श्रद्धालूओ ने हिस्सा लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।
राम बाग रोड़ से आरम्भ हुई यात्रा बाजार नंबर 2, अड्डा लाल कुर्ती, काबाड़ी बाजार, मेन बाजार, नीम वाला चौंक, अनाज मंडी, रामूवाला चौंक, आजाद चौंक से होती हुई वापिस मन्दिर में जाकर सम्पन्न हुई। पूरी छावनी हनुमान जी और बगलामुखी माता के जयकारो से गूंज उठी। श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यो द्वारा भजनो के माध्यम से सभी को प्रभु भक्ति से जोड़े रखा और युवा गायक चांद बजाज ने महिलाओ को थिरकने पर मजबूर कर दिया। यात्रा का 11 स्थानो पर पुष्प वर्षा, स्वागती गेटो तथा जलपान के स्टॉल लगाकर लोगो द्वारा स्वागत किया गया।
मन्दिर संचालको ने बताया कि मन्दिर में 5 मई से निरंतर हनुमान चालीसा के 21 दिवसीय सवा लाख पाठ का संकल्प लिया गया है, जिसमें रोजाना सैंकड़ो की संख्या में भक्त हनुमान जी के चालीसा पढ़ रहे है और मन्दिर में अखंड ज्योति प्रचंड है। उन्होंने बताया कि 21 से 25 मई तक प्राण प्रतिष्ठ होगी और वीरवार को हनुमान चालीसा के पाठ सम्पन्न कर हवन यज्ञ, मूर्तियो में प्राण प्रतिष्ठा तथा अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
🙏🏻👍🏻🚩