महिलाओ के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप द्वारा वंडरफुल आऊटस्टैंडिंग वूमैन अचीवर अवार्ड का आयोजन
डा. रागिनी गुप्ता ने की समारोह की अध्यक्षता
महिलाओ के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप द्वारा वंडरफुल आऊटस्टैंडिंग वूमैन अचीवर अवार्ड का आयोजन
-एडमिन व गर्वनेंस, एजुकेशन व टैक्नोलॉजी सहित स्पोर्टस व सोशल वर्क के क्षेत्र मेंं कार्यरत महिलाओ का सम्मान किया-
-डा. रागिनी गुप्ता ने की समारोह की अध्यक्षता-
फिरोजपुर, 10 मार्च, 2024
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा फिरोजपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स और ऑल इंडिया लेडिज लीग के सहयोग से नारी शक्ति के सम्मान हेतू वंडरफुल आऊटस्टैंडिंग वूमैन अचीवर अवार्ड का आयोजन हुआ। समारोह में प्रशासनिक, बीएसएफ, सेना, न्यायिक, शिक्षाविद्व, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, खेल सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपना अहम योगदान देने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया।
डीसीएम समूह की डिप्टी हैड एक्टिविटी स्तुति ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान मैमोरियल हाल में समारोह का शुभारंभ दीप प्रवज्जलन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरम्भ हुए इस समारोह में गीतो व नृत्य के माध्यम से स्कूल अध्यापको ने सभी का समां बांधा। कार्यक्रम में गोल्डन ऐरो फैमिली वैल्फेयर आग्रेनाइजेशन की चैयरपर्सन शिखा शेरोन ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि सोनिया सिंह, सैन्य अधिकारी श्रेया, एसएसपी सौम्या मिश्रा, एडिशनल सैशन जज राजविन्द्र कौर, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम रानी ने विशेष रूप में हिस्सा लिया। सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओ को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
कर्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम समूह के सीनियर डॉयरैक्टर डा. रागिनी गुप्ता ने की। वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डिप्टी जरनल मैनेजर डा. सैलिन ने कहा कि कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती जिले में अहम भूमिका निभा रही महिलाओ का सम्मान करना था ताकि वह ओर आगे बढक़र समाज को नई दिशा देने में अहम भूमिका अदा कर सके।
हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी ने कहा कि 21वीं शताब्दी में महिलाए हर वर्ग में सबसे आगे होकर कामयाबी हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला एक साथ अनेको जिम्मेदारियो को निभाती है तथा कठिन परिस्थितियो में भी बिना घबराए संकटो का सामना करते हुए विजय हासिल करती है।
डिप्टी हैड एक्टिविटी स्तुति ने कहा कि महिलाओ को बिना किसी भय के तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। देश की उन्नति व विकास में महिलाओ का अहम योगदान है तो वहीं शास्त्रो में भी महिलाओ को ऊंचा दर्जा दिया गया है।
अंत में डिप्टी जरनल मैनेजर डा. सैलिन द्वारा सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इनका हुआ सम्मान
डीसीएम ग्रुप एडमिन व गर्वनेंस, एजुकेशन व टैक्नोलॉजी सहित स्पोर्टस व सोशल वर्क के क्षेत्र मेंं कार्यरत महिलाओ का सम्मान किया गया।
1. एडमिन व गर्वनेंस में गोल्डन ऐरो फैमिली वैल्फेयर आग्रेनाइजेशन की चैयरपर्सन शिखा शियरोन, सोनिया ङ्क्षसह, सैन्य अधिकारी श्रेया, एसएसपी सौम्या मिश्रा, डीईओ नीलम रानी, एलडीएम गीता मेहत्ता, चीफ टिकट इंस्पैक्टर पूनम ङ्क्षसह, जूनियर टैलीकॉम अधिकारी निशा सचदेवा, सैन्य अधिकारी अराधना, मनीशा, सीमा त्रिपाठी, यशस्वी शेखावत, जिला प्रोग्राम अधिकारी रिचिका, न्यायिक अधिकारी राजविन्द्र कौर, मनदीप कौर, सतवीर कौर, नवजीत पाल कौर, असिस्टेंट लीगल अधिकारी ब्यूरो ऑफ इंवैस्टीगेशन नैनिका मुखीजा, एडवोकेट दमनप्रीत कौर, एडवोकेट टिवंक्ल विनायक, एडवोकेट अमनदीप, एडवोकेट प्रवीण सेठी, एडवोकेट सुमन को सम्मानित किया गया।
2. एजुकेशन व टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में डैंटिस्ट डा. सोनम चावला, टीबी विभाग एचओडी डा. सतिन्द्र ओबराय, ज्ञायनोलॉजिस्ट डा. सर्बजीत कौर, डा. निधा, डा. पूजा ददवाल, डा. ऋचा अरोड़ा, डा. सवनीत कौर, ब्लॅड ट्रांजैक्शन अधिकारी डा. दिशविन बाजवा, डा. श्वेता चुघ, प्रिंसिपल शिवानी शर्मा, कवित्री ऋचू गर्ग, शिक्षाविद्व जैसमिन साईंयावाला, एजुकेटर मीरा भनोट, एजुकेटर शिफाली गिडियन, असिस्टैंट प्रो. नवदीप कौर, एचओडी ऋचा साहनी, शिक्षाविद्व प्रीति गर्ग, नीतू कक्कड़, शालू नंदा को वाओ अवार्ड से पुरस्कृत किया।
3. स्पोर्टस व सोशल वर्क के क्षेत्र मेंं इंटरनैशनल हीलर व टैरो कार्ड एक्सपर्ट डा. नीरू जैन, संगनी सहेली एनजीओ से डा. अंकिता गुप्ता, एक पहल सुपनो की संस्थापक स्मृद्धि भठेजा, मोटिवेशन स्पीकर शीनम ढींगरा, एनजीओ मीरा मल फाऊंडेशन से अफ्साना पिरामल, राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम से मधु गोयल, शैली कंबोज, के अलावा नेशनल कबड्डी खिलाड़ी अवतार कौर, सीए अर्चित गुप्ता, सीए शिवानी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डा. शील सेठी, डा. प्रवीण ढींगरा, डा. विकास अरोड़ा, प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल, वीपी कैम्ब्रिज बिंदू गुप्ता, डिप्टी जीएम आप्रेशन सजल भट्चार्जी, वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्रजीत कौर, रूपाली रत्तरा सहित अन्य उपस्थित थे।