Ferozepur News

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने फिरोजपुर-फाजिल्का रेलखंड का किया सेफ्टी सम्बन्धी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण”

“महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने फिरोजपुर-फाजिल्का रेलखंड का किया सेफ्टी सम्बन्धी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण”

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने फिरोजपुर-फाजिल्का रेलखंड का किया सेफ्टी सम्बन्धी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण"

फिरोज़पुर, अगस्त 17, 2022:महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल ने आज 17 अगस्त को मुख्यालय के अधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर डॉ. सीमा शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ फिरोजपुर मंडल के फिरोजपुर-फाजिल्का रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, सफाई एवं गुड्स शेड, अन्य व्यवस्थाओं, विशेष तौर से अंडर ब्रिज, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति एवं मानसून के संबंध में की गई तैयारियों आदि का महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के प्रारंभ में महाप्रबंधक महोदय
ने फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता, लोको लॉबी एवं अन्य मौलिक सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने डीआरएम दफ्तर का अवलोकन कियाI उन्होंने फिरोजपुर सिटी एवं झोक टहल सिंह स्टेशनों के बीच स्थित अंडर ब्रिज संख्या सी-20 का निरीक्षण किया, इसके बाद गुरु हरसहाय एवं जलाबाद स्टेशनों के बीच स्थित अंडर ब्रिज संख्या सी-52 का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने निर्देशित किया कि मॉनसून को ध्यान में रखते हुये अंडरब्रिज से जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी रेलवे संबंधी समस्याओं से उनको अवगत करायाI उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि बनती कार्रवाई की जाएगीI जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्म, बुकिंग कार्यालय, सफाई व्यवस्था सर्कुलेटिंग एरिया एवं एफओबी आदि का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने फाजिल्का रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम,एफओबी , सर्कुलेटिंग एरिया आदि का विस्तृत निरिक्षण किया। यहां अनेक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा I उन्होंने मीडिया से भी संवाद स्थापित कियाI

अंत में महाप्रबंधक ने फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर स्टाफ, यूनियन तथा एसोसिएशन से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना साथ ही उन्होंने यहाँ पत्रकार वार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button