Ferozepur News

मयंक शर्मा मैमोरियल पेंटिंग मुकाबले 22 अप्रैल को, सैंकड़ो विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

फिरोजपुर – Manish Bawa – April 21, 2018:  मयंक फाऊंडेशन, फिरोजपुर द्वारा ट्रैफिक जैसी गंभीर समस्याओ व उनके नियमो के पालन हेतू जागरूक करने के अलावा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के मनोरथ से मयंक शर्मा मैमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया जा रहा है। दीपक शर्मा, अनिरूद्ध गुप्ता, अश्विनी ग्रोवर राकेश कुमार, शलेन्द्र बबला ने बताया कि 22 अप्रैल को छावनी के गांधी गार्डन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 4 वर्गो जिसमें पहली से पांचवी, छट्टी से आठवी, नौंवी से बारहवी तथा ओपन कैटागिरी में बांटा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतिभा को यातायात सम्बंधी जागरूक करने, रोड़ सैंस व गो ग्रीन को अपनी पेंटिंग के माध्यम से दर्शाएंगे। उन्होनें बताया कि शहर-छावनी के अलावा विभिन्न गांवो, फाजिल्का-अबोहर तक के विद्यार्थी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा चुके है और ऐसा पहला अवसर होगा कि एक साथ सैंकड़ो विद्यार्थी ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। संस्था के संस्थापक दीपक शर्मा के उद्देश्यो के बारे में उन्होनें बताया कि ट्रैफिक नियमो से अवगत करवाने तथा युवाओं को खेलो की तरफ आकर्षित करने के मकसद से मयंक फाऊंडेशन का गठन किया है। फाऊंडेशन समाजसेवा के अलावा मुफ्त स्कूल, बैडमिंटन टूर्नामेंट, विद्यार्थियों के लिए खेल आवार्ड, टैलेंट हंट उनकी फाऊंडेशन की सूची में सबसे पहले है।  इस अवसर पर कमल शर्मा, गजलप्रीत सिंह, अमित बत्तरा, सुनील गक्खड़, सौरभ नारंग, जसपाल हांडा, डा: राजीव शर्मा, दीपक ग्रोवर, हरिन्द्र भुल्लर, राजेश मेहत्ता, अनिल मच्छराल, दलबीर सिंह, संदीप सिंह, गौरव ग्रोवर,  विशाल, विक्रमादित्या शर्मा उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button