Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने शहीद भगत सिंह चिल्ड्रन पार्क में सेना के साथ मनाया विश्व वातावरण दिवस
मयंक फ़ाउंडेशन ने शहीद भगत सिंह चिल्ड्रन पार्क में सेना के साथ मनाया विश्व वातावरण दिवस
फ़िरोज़पुर 6 जून, 2021: अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फ़ाउंडेशन ने फ़िरोज़पुर छावनी में नये विकसित हो रहे शहीद भगत सिंह सिंह चिल्ड्रन पार्क में वन विभाग के सहयोग से सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न किस्म के पौधे जिनमें अशोक, अमलतास,गुलमोहर ,कचनार , चाकरसिया,बेतल ब्रश,एस्टोनिया, गुलाब , हबीसकस के 200 पौधे रोपित किये गये ।
इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के संस्थापक सदस्य कमल शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत ही महत्व है, हमारे पर्यावरण में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनकी वजह से हम इस पृथ्वी पर जीवन यापन कर पाते हैं। पर्यावरण में कई तरह के पेड़ पौधे, वन, पशु पक्षी, नदिया, झीले, समुद्र आदि बहुत कुछ है, जिनका हमें संरक्षण करना चाहिए ।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए यह ज़रूरी है कि हमें प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए और खुद पौधारोपण करना चाहिए तथा दूसरों को भी पौधारोपण करने के प्रति जागरूक करना चाहिए तभी हम गो ग्रीन के इस मकसद को पूरा कर सकते हैं।
इस अवसर पर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी व मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा, सचिव राकेश कुमार, दीपक ग्रोवर, चरनजीत सिंह, डॉ गजलप्रीत अरनेजा, मनोज गुप्ता व असीम अग्रवाल उपस्थित थे ।