Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में लिया भाग
फ़ाउंडेशन ने छात्रों को जागरूकता हेतु वितरित किए साइकिल हेलमेट
मयंक फ़ाउंडेशन ने राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में लिया भाग
फ़ाउंडेशन ने छात्रों को जागरूकता हेतु वितरित किए साइकिल हेलमेट
फ़िरोज़पुर, 15 फ़रवरी, 2024: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की लीड ऐजंसी द्वारा ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुललर की अध्यक्षता में माई भागो नर्सिंग कॉलेज तरनतारन में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम व साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रांसपोर्ट सचिव दिलराज सिंह संधावालिया आईएएस, ऐडीजीपी ट्रैफ़िक अमनदीप सिंह राए, डायरेक्टर जर्नल लीड ऐजंसी आर . वेंकटरतनम व सह-निर्देशक देस राज कंबोज ने विशेष रूप से भाग लिया।
ट्रांसपोर्ट मंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बड़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए सब को सड़क सुरक्षा नियमों की सख़्ती से पालन करने की अपील करी और आने वाले समय में सब ज़िम्मेवार विभागों को इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।
मयंक फ़ाउंडेशन के दीपक शर्मा को इस अवसर पर छात्रों व स्कूल बस ड्राइवरों को संबोधन के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर निमंत्रित किया गया। शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोग मोबाइल फ़ोन ख़रीदते वकत ही गार्ड लगवाते हैं ताकि गिरने से फ़ोन पर खरोंच न आए परंतु अपने सिर की सुरक्षा करने में लापरवाही बरतते हैं। भारत सरकार की सड़क दुर्घटनाओं पर रिपोर्ट के अनुसार 2022 में हेलमेट न लगे होने के कारण भारत में 50000 के लगभग दोपहिया वाहन चालकों कि सिर की चोट के कारण मौत हुई।
फ़ाउंडेशन द्वारा कुछ छात्रों को ‘हेलमेट पहनो अभियान ‘ के तहत जागरूक करने के लिए साइकिल हेलमेट भी वितरित किए गए।
यातायात मंत्री भुललर द्वारा मयंक फ़ाउंडेशन के लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए धन्यवाद किया व संस्थापक दीपक शर्मा को उनके समर्पित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।