Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने क्रिकेट खिलाड़ियों को हेलमेट बाँट कर मनायी दिवाली
आने वाले धुंध के दिनों में रिफ़्लेक्टेर अभियान चलाया जाएगा: अर्निंश मोंगा
मयंक फ़ाउंडेशन ने क्रिकेट खिलाड़ियों को हेलमेट बाँट कर मनायी दिवाली
आने वाले धुंध के दिनों में रिफ़्लेक्टेर अभियान चलाया जाएगा: अर्निंश मोंगा
फ़िरोज़पुर 22 अक्तूबर, 2022: मयंक फाउंडेशन ने दीपावली के पर्व पर इस वर्ष भी अपना ट्रेडमार्क अभियान ‘ यह दीवाली, हेलमेट वाली’ जारी रखा। फ़ाउंडेशन द्वारा फ़िरोज़पुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रविंद्र पाल ओहरी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग के विजेता खिलाड़ियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
प्रोजैक्ट कोरडीनेटर अर्निंश मोंगा ने बताया कि लोगों को सुरक्षा कवच -हेलमेट उपहार के रूप में बदलने के लिए प्रेरित करना ‘ यह दीवाली, हेलमेट वाली ‘ अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा रोड सेफ़्टी अभियान के तहत आने वाले दिनों में ‘रिफ़्लेक्टेर चिपकाओ अभियान’ की भी शुरुआत करेगा ताकि धुँध के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी ला जा सके।
क्रिकेट एसोसिएशन से कार्तिकेय मेहता ने मयंक फ़ाउंडेशन की पहल का स्वागत करते हुए कहा वे क्रिकेट खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने को प्रेरित करेंगे । इस अवसर पर फ़िरोज़पुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से बाल कृष्ण मेहता, अश्वनी मेहता, प्रिंसिपल अजीत कुमार, अशोक शर्मा , मुनीश ओहरी , एडवोकेट अमित ओहरी , विजेता टीम स्कूल के प्रिंसिपल जगदीप पाल सिंह , कोच चरनजीत सिंह वालिया , लखविन्द्र सिंह, व मयंक फ़ाउंडेशन से अशोक बहल , राकेश कुमार, विपुल नारंग, कमल शर्मा, विकास गुंभर, अक्ष कुमार, दीपक मठपाल व दीपक शर्मा उपस्थित थे।