Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने किया राधा कृष्ण मंदिर में 500 तुलसी पौधो का किया वितरण
मयंक फ़ाउंडेशन ने किया राधा कृष्ण मंदिर में 500 तुलसी पौधो का किया वितरण
फ़िरोज़पुर: 11 अगस्त, 2021:
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा श्रावण मास के उपलक्ष्य में राधाकृष्णन मंदिर हनुमान धाम के पवित्र प्रांगण के मुख्य द्वारा के आगे 500 तुलसी पौधो का नि:शुल्क वितरण किया गया।
अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व मे मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘इच वन प्लांट वन ‘ के तहत ही तुलसी वितरण का पवित्र कार्यक्रम आयोजित
किया गया। जिसमें फ़िरोज़पुर शहरी के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी, नगरपालिका अध्यक्ष रिंकू ग्रोवर, अैम.सी. परमिंदर हांडा व सचिव रैड क्रास अशोक बहल ने विशेष रूप से शिरकत की व मयंक फ़ाउंडेशन के प्रयासों को सराहा।
अनिरुद्ध गुप्ता ने तुलसी के महत्व के बारे में बताया की यह एक औषधीय पौधा है जिसमें विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर इस औषधीय पौधे को प्रत्यक्ष देवी कहा गया है क्योंकि इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य जाति के लिए दूसरी कोई नहीं है। तुलसी के धार्मिक-महत्व के कारण हर-घर आगंन में इसके पौधे लगाए जाते हैं।
प्रोजैक्ट संयोजक अक्ष कुमार ने बताया कि तुलसी पौधा लेने आए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनुराग ऐरी, अश्वनी झांजी व सदस्य व मयंक फ़ाउंडेशन से राकेश कुमार, मनोज गुप्ता, योगेश हांडा, कमल शर्मा, गुरप्रीत सिंह, आदर्शपाल , राजीव सेतिया, हरिंदर भुललर, विकास गुंभर, गुरसाहिब , अरनिश मोंगा, अजय चन, सुमित गलहोतरा व दीपक शर्मा उपस्थित थे।