Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने इस वर्ष बेटियों संग प्रारम्भ की ‘ईच वन प्लांट वन’ मुहिम
इस वर्षा ऋतु एक पौधा अवश्य लगायें व उसकी बच्चों जैसी परवरिश करें
मयंक फ़ाउंडेशन ने इस वर्ष बेटियों संग प्रारम्भ की ‘ईच वन प्लांट वन’ मुहिम
इस वर्षा ऋतु एक पौधा अवश्य लगायें व उसकी बच्चों जैसी परवरिश करें
फ़िरोज़पुर 2 जुलाई, 2021: हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत ही महत्व है । इनकी वजह से हम इस पृथ्वी पर जीवन यापन कर पाते हैं। पेड़- पौधे जीवन दायी कहलाते हैं ।
आज वातावरण प्रदूषित हो गया है, लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिलती हैं। जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। आज देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है जिस कारण बड़ी मात्रा में पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं । आने वाले भविष्य में मनुष्य को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हम सभी को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधे लगाएं और अन्य लोगों को भी इस और जागरूक करें जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे। सभी लोग अगर इस और जागरूक हो तो वास्तव में हमारा वातावरण हरा भरा हो सकता है । हम सभी को अपने जीवन में पौधे लगाने की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, किसी भी तरह का प्रदूषण नही फैलाना चाहिए।इसी के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मयंक फाउंडेशन ने अपनी ईच वन प्लांट वन मुहिम का आगाज़ किया । मनोज गुप्ता ने बताया की इस मुहिम की विशेष बात ये रही कि इसका शुभारम्भ बेटियों के हाथों करवाया गया । संस्था के द्वारा वर्ष 2021 में 2021ही पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।स्थानीय गोल्डन एन्क्लेव पार्क में विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गये ताकि वातावरण हरियाली में अपना योगदान डाला जा सके ।वनों की कटाई को रोके, पौधारोपण करें इससे हमारा ही फायदा है।
हमें हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए और पौधारोपण करना चाहिए, दूसरों को भी पौधारोपण करने के प्रति जागरूक करना चाहिए तभी हम गो ग्रीन के इस मकसद को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर दीपक शर्मा, कमल शर्मा , अर्निश मोंगा , अनिल मछराल , मनोज गुप्ता, रोहित कुमार व रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर छावनी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।