Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या रलहन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या रलहन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित
फ़िरोज़पुर- (19 दिसंबर 2024 ) : मयंक फ़ाउंडेशन ने बैडमिंटन की दुनिया में अपनी कड़ी मेहनत और शानदार उपलब्धियों के लिए मान्या रलहन को 11000 रूपए की प्रोत्साहन राशि व ट्राफ़ी से सम्मानित किया।जालंधर की मान्या रलहन ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन कर बैडमिंटन के क्षेत्र में अपने नाम का परचम लहराया है।
मान्या ने योनेक्स जर्मन जूनियर 2024- बर्लिन जर्मनी मिक्स डबल्स और गर्ल्स डबल्स व योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल 2024- हार्लेम, नीदरलैंड्स मिक्स डबल्स और गर्ल्स डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गत दिनों मान्या ने राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता… वह अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पंजाब की पहली महिला हैं… साथ ही फरवरी माह में गुजरात में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के लिए भी चुनी गई हैं ।
मान्या रलहन की प्रमुख उपलब्धियां में 67वीं राष्ट्रीय स्कूल बैडमिंटन- विजयवाडा- सवर्ण पदक , 37वें राष्ट्रीय खेल- गोवा- कांस्य पदक , ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन- उदयपुर- रजत पदक, ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन (गर्ल्स डबल्स-19), चंडीगढ़ – स्वर्ण पदक, पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (मिक्स टीम इवेंट ), जालंधर – स्वर्ण पदक , पंजाबी स्टेट सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता (मिक्स डबल्स), जालंधर – स्वर्ण पदक , पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला युगल), जालंधर – कांस्य पदक, पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला एकल), जलंधर – रजत पदक, उत्तरी क्षेत्र बैडमिंटन पावर (सीनियर पार्टनर्स), जल बंदर – स्वर्ण पदक , स्कूल राज्य (टीम इवेंट), मोहाली – स्वर्ण पदक, 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (टीम इवेंट), गुवाहाटी – कांस्य पदक रही है। इसके अलावा, मान्या ने अन्य विभिन्न प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते मयंक शर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में मान्या दूसरे टूर्नामेंट से भाग लेते आ रही हैं जिसमें में वो 2 वर्ष लगातार विजेता भी रह चुकी हैं। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया है। मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया कि “मान्या रलहन ने बैडमिंटन में अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से एक मिसाल कायम की है। उनकी उपलब्धियों से न केवल युवाओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन हुआ है। हम उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” यह सम्मान मान्या की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है और उनके आने वाले करियर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मान्या का सपना ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतना है।