Ferozepur News

मदर डे आज: डीसी मॉडल विद्यार्थियों के लिए करवा रहा ई-कोलॉज, कार्ड व क्यूजिन आर्ट ब्रेकफॉस्ट प्रतियोगिता

मदर डे आज: डीसी मॉडल विद्यार्थियों के लिए करवा रहा ई-कोलॉज, कार्ड व क्यूजिन आर्ट ब्रेकफॉस्ट प्रतियोगिता

मदर डे आज: डीसी मॉडल विद्यार्थियों के लिए करवा रहा ई-कोलॉज, कार्ड व क्यूजिन आर्ट ब्रेकफॉस्ट प्रतियोगिता

फिरोजपुर, 9 मई, 2020: (तरुण जैन):
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा इस बार मदर डे पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है तो वहीं बच्चों को इस दिन को घरों में अपनी माताओं के साथ सुरक्षित रहकर यादगार बनानेे हेतू प्रेरित किया जा रहा है।
प्रिंसिपल राखी ठाकुर ने कहा कि लोकडाऊन में स्कूल द्वारा हर वर्ग के बच्चों के लिए अपनी माता को समर्पित ई-कोलॉज मेकिंग, कार्ड मेकिंग तथा 1 से 10 साल के बच्चों लिए क्यूजिन आर्ट ब्रेकफास्ट डिश प्रतियोगिता शुरू की गई है। जिसमें विद्यार्थी अपनी मां के साथ प्यार को झलकाते हुए फोटो लेंगे, कार्ड बनाएंगे और नाश्ता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 मई तक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकते है। उन्होंने कहा कि कार्ड मेकिंग का परिणाम मातृ दिवस पर ही घोषित किया जाएगा।
ठाकुर ने कहा कि मां और बच्चें का रिश्ता इतना प्रगाढ़ और प्रेम से भरा होता है कि बच्चें को जरा ही तकलीफ होनें पर भी मां बैचेन हो उठती है। वहीं तकलीफ के समय बच्चा भी मां को ही याद करता है। मां का दुलार और प्यार भरी पुचकार ही बच्चें के लिए दवा का कार्य करती है।
एक्टिविटी कोआर्डीनेटर जसमीत कौर ने बताया कि मातृ दिवस मनाने की शुरूआत सबसे पहले ग्रीस देश में हुई थी। जहां देवताओं की मां को पूजने से चलन शुरू हुआ। इसके बाद इसे त्योहार की तरह मनाया जाने लगा। हर मां अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित होती है। मां के त्याग की गहराई को मापना भी संभव नहीं है। उन्होंने बताया मातृ दिवस का अवकाश ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए आरम्भ किया गया था। यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मई के दूसरे रविवार को इस पर्व को मनाया जाने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button