मंत्री करते रहे दावे और विभाग ने क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने के कायाकल्प हेतू नहीं बनाई कोई योजना
फिरोजपुर, मयंक शर्मा।
तूड़ी बाजार स्थित क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने को धरोहर बनाने में सरकार सुचेत नहीं है। इस बात का खुलासा इतिहासकार राकेश कुमार द्वारा पर्यटन विभाग से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में हुआ है। उनके द्वारा 24 अप्रैल 2018 को आर.टी.आई. एक्ट 2005 के तहत सभ्याचारक व पुरातत्व विभाग से तीन सवाल पूछे थे। जिसके जवाब में उन्हें सूची मिली कि सरकार द्वारा ऐतिहासिक शहरो के लिए 99 करोड़ रूपएं के प्रोजैक्ट मंजूर किए गए है और जिन स्थानो का कायाकल्प होना था विभाग द्वारा उसकी पूरी जानकारी राकेश कुमार को मुहैया करवाई गई है। लेकिन उनमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह व उनके साथियों के गुप्त ठिकाने को धरोहर बनाने का कोई भी जिक्र नहीं है।
मंत्री करते रहे दावे
पिछलें लंबे समय से उक्त ईमारत को धरोहर बनाने की बात चल रही है। पर्यटक मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह व खजाना मंत्री मनप्रीत बादल द्वारा फिरोजपुर में आकर उक्त ईमारत के कायाकल्प सम्बंधी बयानबाजी की जा चुकी है। वहीं विभिन्न संगठनो द्वारा सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने को लेकर रैलिया, कैंडल मार्च हो चुके है। इसके बावजूद सरकार बिल्डिंग की सुधार की तरफ अभी तक नहीं जागी है।