मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा संविधान दिवस के 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया
संविधान दिवस के 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, संविधान दिवस के 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया
फिरोजपुर, 26.11.2019: आज संविधान दिवस के 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर संविधान के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ ली गई ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि 11 मौलिक कर्तव्य है- संविधान का सम्मान, आपसी भाईचारा, देश की सुरक्षा, महिलाओं का सम्मान, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण, राष्ट्रिय सम्पति की सुरक्षा, वैज्ञानिक विचारधारा, शिक्षा के अवसर, पर्यावरण का बचाव, मानवीय गतिविधियों में उत्कृष्टता तथा स्वतंत्रता के आदर्शों को संजोना | उन्होंने सभी से कहा कि अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन कर देश को महान बनाऐं|
श्री अग्रवाल ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों (नागरिकों के कर्तव्यों पर केंद्रित रैलियों / पदयात्रा / दौड़ / वार्ता और सम्मेलन / सेमिनार / प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता / वाद-विवाद आदि) का संचालन साल भर अर्थात् 26.11.2019 से लेकर 26.11.2020 तक किया जायेगा । इस दौरान सभी स्टेशनों तथा कार्यालयों में पोस्टर, विवरणिका तथा पुस्तिका वितरित कर संवैधानिक मूल्यों के बारे में यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीआरएम श्री सुखविंदर सिंह, श्री एन० के० वर्मा, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री दिनेश कुमार सिंह, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी युसूफ कबीर, वरि० मंडल अभियंता विधुत श्री एच. के. शर्मा, वरि० मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा, वरि० मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधीर कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण सहित समस्त कार्यालय कर्मी एवं यूनियनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे |