मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर की वर्ष 2021 की चौथी तिमाही बैठक का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर किए जा रहे राजभाषा के कामकाज की समीक्षा की
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर की वर्ष 2021 की चौथी तिमाही बैठक का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर किए जा रहे राजभाषा के कामकाज की समीक्षा की
फिरोजपुर, 29.12.2021: मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर की वर्ष 2021 की चौथी तिमाही बैठक का आयोजन आज दिनांक 29.12.2021 मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा की अध्यक्षता में किया गयाI बैठक का संचालन करते हुए अपर मंडल राजभाषा अधिकारी ने निर्धारित सभी मदों पर हुई प्रगति का ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत कियाI बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल कार्यालयों व विभिन्न स्टेशनों पर किए जा रहे राजभाषा के कामकाज की समीक्षा की गई तथा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग, प्रचार एवं प्रसार पर बल देते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गईI
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भारत की विशेषता अनेकता में एकता की है तथा यहाँ सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी हैI इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक हिंदी भाषा में कार्य करेंI उन्होंने अधिकारीगणों से आग्रह किया कि वे जब भी निरीक्षण पर जाएँ तो चेक-लिस्ट के अनुसार राजभाषा की दृष्टि से भी निरीक्षण करेंI
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री बलवीर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री हेमेन्द्र कुमार, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिषेक ठाकुर, राजभाषा अधिकारी श्री बिजेंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थेI