भारतीय टीम ने थाईलैंड , चिआंग मई की माए जो यूनिवर्सिटी में हुई ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया
भारतीय टीम ने थाईलैंड , चिआंग मई की माए जो यूनिवर्सिटी में हुई ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया
फिरोजपुर, 12-2-2024: गत दिवस फिरोजपुर थाईलैंड के शहर चियांग माई की माई जो युनिवर्सिटी में जिला फिरोजपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी वा कोच पंकज चौरसिया ने सिल्वर मेडल और डी.सी मॉडल इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर सिटी के खिलाड़ी आर्यन मीना ने सिल्वर मेडल, इश्मित सिंह संत कबीर आई टी आई ,जीरा के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीत के लोटने पर हौसला अफजाई करते हुए फिरोजपुर जिले के डीसी श्री राजेश धीमान आईएएस, एडीसी जरनल डॉ निधि कुमुद श्री अशोक बेहाल सेक्रेटरी रैड क्रॉस,मंजीत सिंह पीए टू डीसी ने विशेष तौर पर पंजाब सरकार द्वारा स्टेट लेवल पतंग बाजी प्रोग्राम में सम्मानित किया |
जिला फिरोज़पुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा समारोह किया गया और इस हौसला अफजाई सम्मान समारोह में जिला एसोसिएशन के सभी पद अधिकारियों कन्वीनर वा कैशियर श्री अशोक शर्मा, सेक्रेटरी श्री अवतार सिंह, रवि कुमार,गगनदीप सिंह, एडवोकेट बलदेव सिंह, श्री अशोक पसरिचा,डीसीएम ग्रुप से स्पोर्ट्स हेड अभिषेक मदान, विक्रमादित्य,ने विशेष रूप से स्वागत किया और जीत की बधाई दी इस अवसर पर जिले के कई स्कूलों के कोच रोहित कुमार, जसप्रीत,आकाश मेहरा,सुनील कुमार,रोहित मौर्य,युवराज सिंह राणा ,जफर जीत सिंह,संदीप,अरुण कंबोज, जसप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा ,अमरजीत कौर , आशा, किट्टी सहोता, आदि मेंबरों ने जीत की कामना की, इस दौरान कई स्कूलों के प्रिंसिपलों और खेल अध्यापकों ने जीत की बधाई दी
इस मौके पर के एनर्जी स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस एकेडमी फिरोजपुर सिटी और कैंट के स्टाफ ने भी जीत पर बधाई दी और फूल माला पहना कर मिठाई खिला कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर पंकज चौरसिया ने ये भी बताया कि हमारी भारतीय टीम ने थाईलैंड , चिआंग मई की माए जो यूनिवर्सिटी में हुई ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया इस चैंपियनशिप में लगभग 10देशों के तकरीबन 340 खिलाड़ी भाग लिया