Ferozepur News

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम तहत सुरजीत मैमोरियल कालेज में समारोह आयोजित

माता-पिता बेटीयों के दहेज हेतु पैसा एकत्रित ना करके पैसा उनकी शिक्षा पर लगाऐं:श्रीमति नीलमा

NEELIMA ADC AT SURJIT MEMORIAL COLLEGE

फिरोजपुर, March 12: (रमेश कश्यप) :लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम प्रति जागरुक करने के लिए आज क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फिरोजपुर श्रीमति नीलम पाठक की ओर से सुरजीत मैमोरियल कालेज में विशेष जागरुकता समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ए.डी.सी श्रीमति नीलमा ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। समारोह को संबोधित करते हुए ए.डी.सी नीलमा ने कहा कि माता-पिता को अपनी बेटियों के दहेज के लिए पैसे एकत्रित करने की बजए उन्हें शिक्षित करने के लिए पैशे खर्च करने चाहिए, तांकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमति नीलम पाठक ने कहा कि इस बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए विभिन्न जिलों को चुना गया है, जिनमें लिंग अनुपात कम है। इनमें जिला फिरोजपुर विशेष तौर पर शामिल है। जागरुकता समारोह में डा.नीरजा तलवाड़ा पी.सी.एड, पी.डी.टी एक्ट संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियों को कभी भी किसी से कम नहीं समझना चाहिए। समारोह में अन्य के अलावा सर्बजीत सिंह बेदी, डा.रमेश ग्रोवर, पी.सी कुमार, ओम प्रकाश, लीली राणा के अलावा प्रबंधक कमेटी नेता मौजूद थे। समारोह के अंत में गीत एवं नाटक विभाग चंडीगढ़ के सागर मैजिक टीम ने गांव वजीतपुर से मल्लांवाला तक जागरुकता रैली भी निकाली।

Related Articles

Back to top button