फिरोजपुर रेलवे मंडल द्वारा ‘‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के अंतर्गत श्रमदान दिवस का आयोजन
फिरोजपुर रेलवे मंडल द्वारा ‘‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के अंतर्गत श्रमदान दिवस का आयोजन
फिरोजपुर, 01 अक्टूबर, 2023: आज ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के अंतर्गत श्रमदान दिवस का आयोजन I” “मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धी रिकॉर्ड 404 कार्यक्रम (Events) आयोजित किए गए जो उत्तर रेलवे में सर्वाधिक हैI”
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2023 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैI इसी कड़ी में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को ‘‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के अंतर्गत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक फिरोजपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, आरपीएफ बैरक आदि स्थानों पर व्यापक श्रमदान किया गयाI जिसके अंतर्गत मंडल के फिरोजपुर कैंट स्टेशन, जम्मू तवी, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर सिटी, पठानकोट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, सुल्तानपुर लोधी, पालमपुर, मुक्तसर, व्यास, फाजिल्का सहित अन्य सभी स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्तर पर श्रमदान किया गयाI इस व्यापक श्रमदान में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ), स्काउट-गाइड, स्कूल व कालेज के बच्चों की सहभागिता द्वारा मनाया गयाI नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स, सेल्फी पॉइंट एवं प्रसारण द्वारा भी यात्रियों तथा आमजनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए साफ़ सफाई हेतु प्रेरित किया गयाI इस अवसर पर फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता सम्बन्धी रिकॉर्ड 404 कार्यक्रम (Events) आयोजित किए गए जो उत्तर रेलवे में सर्वाधिक हैI
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू की अगुआई में “एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए” के अंतर्गत फिरोजपुर लोको कॉलोनी में 100 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यापक श्रमदान करके रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह पड़े कूड़े को साफ़ किया और वातावरण को स्वच्छ बनाया। मंडल रेल प्रबंधक की अगुआई में ‘स्वच्छता रन’ का आयोजन फिरोजपुर लोको कॉलोनी से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक किया गया जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीमा सुरक्षा बल के 80 जवानों ने 10-10 की टुकड़ियों में बँटकर रेलवे कॉलोनी में व्यापक श्रमदान किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी जनमानस से अपील किया कि वे प्रतिदिन अपने दैनिक चर्या में स्वच्छता को शामिल करें जिससे धनात्मक उर्जा का संचार होगा और साथ ही वे स्वस्थ भी रहेंगे।