फिरोजपुर रेलवे मंडल द्वारा एक दिन में सर्वाधिक 35 मालगाड़ियों की लोडिंग की गई
मंडल द्वारा एक दिन में सर्वाधिक 17.13 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित की गई
फिरोजपुर मंडल द्वारा एक दिन में सर्वाधिक 35 मालगाड़ियों की लोडिंग की गई |
मंडल द्वारा एक दिन में सर्वाधिक 17.13 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित की गई |
फिरोजपुर, 30.8.2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने माल ढुलाई राजस्व अर्जित करने में नई ऊँचाईयॉं हासिल की हैं ।
दिनांक 29.08.2020 को, फिरोजपुर मंडल ने एक ही दिन में लगभग 17.13 करोड़ रुपये की उच्चतम राजस्व अर्जित करके मंडल के इतिहास में नया मील का पत्थर स्थापित किया है। इससे पूर्व एक दिन में दिनांक 22.07.2020 को लगभग 16.20 करोड़ रुपये की सर्वाधिक राजस्व अर्जित की गई थी । इसी दिन 35 माल गाड़ियों के 1568 वैगनो द्वारा लोडिंग की गई जो मंडल के इतिहास में एक दिन के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है इससे पूर्व 22 अप्रैल,2020 को 32 मालगाड़ियों की लोडिंग हुई थी|
यह वाणिज्य, परिचालन, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार, विद्युत आदि विभागों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है | मंडल रेल प्रबंधक ने इस कार्य के लिए वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी संयुक्त रुप से ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है |
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधीर कुमार सिंह तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा द्वारा मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अंतर्गत फ्रेट ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है| जिनके प्रयासों से मंडल द्वारा लोडिंग के मामले में दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है | माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।