फिरोजपुर मंडल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज खानपान इकाइयों की गई विस्तृत निरिक्षण
फिरोजपुर मंडल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज खानपान इकाइयों की गई विस्तृत निरिक्षण
26-9-2024: फिरोजपुर मंडल में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा मनाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आज 26 सितम्बर को स्वच्छ आहार गतिविधि के अंतर्गत कार्यक्रम मनाया गया।
फिरोजपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित खानपान इकाइयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित की गयी।
वाणिज्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित सभी जलपान गृह, ट्राली, कैंटीन तथा भोजनालय का विस्तृत निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ खान-पान की गुणवत्ता भी जाँच करने के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
इस दौरान फूड स्टॉल के बर्तन, सेल्समैन के मेडिकल सर्टिफिकेट तथा फूड स्टॉल के लाइसेंस की जाँच की गयी। डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट तथा जो डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ रेलवे द्वारा बिक्री हेतु नामित है, इसकी भी जाँच की गयी। पैंट्री कार की भी गहन साफ-सफाई की गयी। गार्ड एवं लोकोपायलट्स के रनिंग रूम एवं उसके किचन की सफाई की गयी।
इस अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर फ़ूड प्लाजा का विस्तृत निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान फ़ूड प्लाजा की साफ-सफाई, खाने की मात्रा व गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर भी खान-पान स्टाल का निरिक्षण किया।