फिरोजपुर मंडल में आज दिनांक 13 दिसम्बर को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
फिरोजपुर मंडल में आज दिनांक 13 दिसम्बर को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
फिरोजपुर, 13.12.2023:फिरोजपुर मंडल में आज दिनांक 13 दिसम्बर को रेलवे अधिकारी क्लेब, फिरोजपुर में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक / ओ पी श्री यशवीर सिंह गुलेरिया द्वारा दीप प्रज्जंवलन करके किया गया। इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री पवन कुमार, श्री अनिल कुमार, श्रीमती रीना सिंह, श्री अर्पित शर्मा, श्री शशि कांत शुक्ला तथा श्रीमती मंजू रानी ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्य पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 94 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री जी पी एस चौहान एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी पत्रों का तुरंत आदान-प्रदान किया जा रहा है, मोबाइल एवं कंप्यूटर में हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने की सुविधा उपलब्ध है, ई-ऑफिस में सरकारी कामकाज हिंदी में करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसे हिंदी में आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि आज से सारा सरकारी कामकाज हिंदी में करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फ्रा श्री राजेंद्र कुमार कालड़ा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।