फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन
फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन
Ferozepur, September 11, 2019: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया किया जा रहा है | रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर दिनांक 11.09.2019 से 02.10.2019 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा | सभी स्टेशनों पर व्यापक व यंत्र द्वारा सफाई लगातार होगी ताकि इन स्टेशनों की सफाई प्रभावशाली हो |
श्री अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 11.09.19 को फिरोजपुर छावनी स्टेशन पर उन्होंने रेलवे अधिकारियों, कर्मचरियों तथा यात्रियों के साथ स्वच्छता शपथ लिया | शपथ में कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसी के तहत भारतीय रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है | सभी लोग हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करेंगे | उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष 2014 से मनाया जा रहा है | इस अवसर पर वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता, वरि. मंडल विद्युत अभियंता, वरि. मंडल अभियंता, मंडल पर्यावरण प्रबंधक एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित थे साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया |
श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी मुख्य स्टेशनों पर अधिकारिगण अपने सुपरवाइजर के साथ जाकर वहाँ की सफाई वयवस्था को देखेंगे | सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारिगण विभिन्न स्टेशनों पर संवाद करेंगे ताकि सफाई में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके |
श्री अग्रवाल ने बताया कि गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न संगठनों से भी इस सफाई अभियान में अपना सहयोग देने के लिए कहा है ताकि स्टेशन को साफ़-सुथरा रखने पर जोर दिया जा सके | इस अभियान में आम जनता भी सादर आमंत्रित है | मीडिया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर, बैनर, प्रचार पुस्तिका व NGO को शामिल करके जागरूकता अभियान चलाया जाएगा | मुख्य स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जाएगा | मंडल के सभी स्टेशनों पर हिंदी तथा पंजाबी भाषा में एक ऑडियो चलाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा |
श्री अग्रवाल ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म में गंदगी न फैलाये, ट्रेनों की बोगियों में सफाई बनाये रखे | यात्री खान-पान करते वक्त सफाई का ध्यान रखे व कचरे को कूड़ेदान में डाले | बायो-टॉयलेट्स का उपयोग करते वक्त, उसमें किसी भी प्रकार का कचरा, बोतल या नैपकिन न फेकें | उन्होंने यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करे तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग करे |