Ferozepur News

फिरोजपुर फाऊंडेशन ने उम्मीद की पाठशाला के तहत ईंटो के भट्टे पर दूसरा स्कूल शुरू किया

फिरोजपुर फाऊंडेशन ने उम्मीद की पाठशाला के तहत ईंटो के भट्टे पर दूसरा स्कूल शुरू किया

फिरोजपुर फाऊंडेशन ने उम्मीद की पाठशाला के तहत ईंटो के भट्टे पर दूसरा स्कूल शुरू किया
फिरोजपुर, 16-12-2024: फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा भ_ा मजदूरो के बच्चो को शिक्षित करने के उद्देश्य से उम्मीद की पाठशाला प्रोजैक्ट के तहत एक महीने में दूसरी पाठशाला का श्रीगण्ेाश किया है। मल्लांवाला रोड़ पर स्थित ईंटो के भट्टे पर जाकर फाऊंडेशन के पदाधिकारियो ने प्रवासी मजदूरो के बच्चो का एकत्रित कर उन्हें पाठय सामग्री भेंट की और स्कूल शुरू करवाया है।
फाऊंडेशन के डॉयरैक्टर शैलेन्द्र कुमार शैली ने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा 15 नवंबर को प्रथम पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में यह प्रोजैक्ट शुरू करते हुए एक भट्टे पर स्कूल खुलवाया था। उन्होंने बताया कि प्रोजैक्ट तहत बच्चो की पहचान करके भट्टे में ही जगह ढूंढकर उनके लिए स्कूल खोला जाता है और वहीं एक एक अध्यापिका नियुक्त की जाती है, जोकि बच्चो को हिन्दी, पंजाबी, अंग्रेजी के अलावा गणित का ज्ञान देती है।

अध्यापिका बच्चो को नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाती है। उन्होंने बताया कि बच्चो को पाठ्य सामग्री में एक पुस्तक, दो कॉपिय, एक बैग और स्टेशनरी भेेंट की गई है। स्कूल में उनके द्वारा एक व्हाईट बोर्ड, दरी सहित अन्य सामग्री भी दी गई है। उन्होंने बताया कि अध्यापिका का मानदेय फाऊंडेशन द्वारा दिया जाएगा। फाऊंडेशन द्वारा यहां पर संतोष और अंजू को बत्तौर अध्यापिका तैनात किया है, जोकि विद्यार्थियो को स्कूली शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाएगी और मजूदरो को हस्ताक्षर करने के योगय बनाएगी।

फिरोजपुर फाऊंडेशन ने उम्मीद की पाठशाला के तहत ईंटो के भट्टे पर दूसरा स्कूल शुरू किया
इस अवसर पर रत्तन सिंह सैणी, मुनीश सचदेवा, सुनील जैन सोनू, कमल संधू, सुधा सिंघानिया, दर्शन कुमार शर्मा, राम कृष्ण के अलावा असंगठित मजदूर यूनियन के नेता पंजाब प्रधान मुख्तियार ङ्क्षसह, महासचिव धर्मवीर जोड़ा, चीफ एडवाइजर खुशवंत सिंह, उपाध्यक्ष काबल सिंह, ऑफिस इंचार्ज प्रवीण कौर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button