प्रोजैक्ट वीर गाथा के अंतर्गत दास एंड ब्राऊन में सैमिनार का आयोजन, विद्यार्थियो देश भक्ति का जगाया जज्बा
प्रोजैक्ट वीर गाथा के अंतर्गत दास एंड ब्राऊन में सैमिनार का आयोजन, विद्यार्थियो देश भक्ति का जगाया जज्बा
फिरोजपुर, 7 अगस्त, 2022: प्रोजैक्ट वीर गाथा के अंतर्गत दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियो में देश भक्ति के प्रति भावना पैदा करने के उद्देश्य से सैमिनार का आयोजन किया गया, जिसमेंं सेना मैडल ऑफ थ्री ग्रैनेडियर्स मेजर मनीश कुमार विशेष रूप से पहुंचे, जिन्होंने आजादी के 75 वर्ष की इतिहास और भारत को पड़ौसी देश की निगाहो से बचाए रखने के लिए भारतीय सेना द्वारा सरहद पर खड़े होकर किए जा रहे कार्यो के बारे में विचार पेश किए। सीनियर सैकेेंडरी विंग के विद्यार्थियो में देश-भक्ति की भावना जगाते हुए मनीश कुमार ने कहा कि सेना में भर्ती होना ही स्वयं में सबसे बड़ी देश की सेवा है। एक फौजी के लिए उसके देश से बढक़र कुछ भी नहीं होता।
उन्होंने विद्यार्थियो को सेना में प्रवेश होने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चो की शंकाओ का समाधान भी किया। उनके सम्बोधन से विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी डा.सैलिन व जतिन्द्र द्वारा उन्हें सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति व समाजसेवा में आगे बढ़ाने के मनोरथ से एनसीसी की बटालियन स्थापित की गई है।