Ferozepur News

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हुनर ले चुकी छात्राओं  हेतू रोजगार मेले का आयोजन

फिरोजपुर, (Vikramditray, Manish and Tarun): 10-5-2018:
    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत छावनी के भगवती आई.टी. स्टोर में कौशल व रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों व बैंको के अधिकारियों ने हिस्सा लेकर हुनर सीख रही छात्राओं को विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने के अलावा उन्हें कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाने तथा रोजगार के साधन मुहैया करवाने की बात कहीं। कार्यक्रम में कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष सपना तायल व समाजसेविका गीतिका विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। सैंटर हैड अंजू मित्तल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। 
    ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा प्रबंधक शिवानी गुप्ता, लोन मैनेजर  जसविन्द्र सिंह ने कहा कि हुनर हासिल करने के बाद महिलाएं उनके बैंक से आसान किश्तो व कम ब्याज पर ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकती है। वहीं बजाज टैक्सटाईल, रॉयल टैक्सटाईल, बसंत बुलटैक्स फैंसी इम्ब्राडरी जैसी कंपनियो के प्रतिनिधियों मुताबिक कोर्स सीख चुकी छात्राएं ऑफर लैटर लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकती है। उन्होनें उक्त योजना की सराहना करते हुए कहा कि वाकई केन्द्र सरकार के इस प्रोजैक्ट का युवा वर्ग को काफी फायदा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button