पॉवरकाम की लापरवाही दे सकती है हादसे को अंजाम
फिरोजपुर Vikramditya Sharma
करोड़ो रूपएं खर्च क्षेत्र में तारो के जोड़ खत्म करने का दावा करने वाले पी.एस.पी.सी.एल विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। समाजसेवी संजय मित्तल ने कहा कि छावनी की पुरानी सब्जी मंडी में पॉवर सप्लाई की मुख्य केबल फुटपाथ पर लटक रही है और विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं गया है। उन्होनें कहा कि तार में अनेको जोड़ है और इससे बिजली चोरी होने का खतरा भी रह सकता है। मित्तल ने सवाल किया कि बारिशो का मौसम होने के कारण अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होनें कहा कि विद्युत विभाग बिलो में मैंटीनैंस सहित विभिन्न तरह के टैक्स लगाकर उपभोक्ताओ का खूब आर्थिक शोषण कर रहा है, लेकिन सुविधाएं ना के बराबर है। उन्होनें कहा कि विद्युत पोल ठीक करने व तारो के झुंड हटा सुंदरता के दावे करने वाला विभाग बेहतर सुविधाएं देने में नकाम साबित हो रहा है। उन्होनें मांग की है कि इन जोड़ो को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।