पेंशन धारकों की पेंशन न मिलने पर, समाज सुधार सभा करेगी रोष प्रदर्शन

पेंशन धारकों की पेंशन न मिलने पर, समाज सुधार सभा करेगी रोष प्रदर्शन
अबोहर 23 मार्च 2025: समाज सुधार सभा के प्रधान राजेश गुप्ता के नेतृत्व में आज शहीदे ए आजम शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग पंजाब के खिलाफ नई आबादी के जे पी पार्क में रोष प्रदर्शन किया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा पेंशन धारकों की पेंशन माह का अंत आ जाने के बाद भी अभी तक जारी नहीं की है, जिससे पेंशन पर जीवनयापन करने वाले परिवारों का पारिवारिक मासिक बजट बिगड़ गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि अगर मंगलवार तक पेंशन धारकों की पेंशन नहीं आती तो पेंशन धारकों को साथ लेकर एस डी एम कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार ने समय रहते हर जिले के सामाजिक सुरक्षा एवम महिला बाल विकास विभाग की ऐसी नालायकी भरी कारगुजारियों की सुध न ली तो वर्तमान सरकार की पैंशन धारकों के प्रति अनदेखी की कीमत भविष्य में दिल्ली के चुनाव परिणामों की तरह अवश्य चुकानी पड़ेगी ।श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार में पेंशन की बहाली बदहाल सीमा पर पहुंच गई है। पैंशन योजनाओं को यकीनी बनाने में भी सरकार बुरी तरह विफल रही है।
श्री गुप्ता ने कहा कि विगत12 वर्षों से लगातार पेंशन योजना का लाभ ले रहे पैंशनधारकों की पैंशन बिना किसी जांच पड़ताल और नोटिस के आए दिन काटने से गरीब और आश्रित परिवारों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। यही नहीं विधवा स्त्रियों और साखिओं के सहारे अपना जीवन चलाने वाले दिव्यांगों की पैंशन कटने से उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए देने का वायदा भी सरकार को शीघ्र पूरा करना चाहिए।