Ferozepur News
पाँचवां मयंक शर्मा मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 दिसंबर से
हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने भेजी शुभकामनाएँ
पाँचवां मयंक शर्मा मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 दिसंबर से
हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने भेजी शुभकामनाएँ
पंजाब , राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू, दिल्ली के खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
फिरोजपुर, 20 दिसंबर, 22022:
फिरोजपुर की अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन हर साल की तरह 24 दिसंबर से पाँचवां बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। यह प्रतियोगिता पंजाब बैडमिंटन संघ के सहयोग से अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही है। फ़ाउंडेशन के सदस्य असीम अग्रवाल ने हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर बैडमिंटन टूर्नामेंट का पोस्टर रिलीज़ करवाया । राज्यपाल ने मयंक फ़ाउंडेशन के समाज सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ भेंट करी।
प्रोजेक्ट इंचार्ज अश्वनी शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय मंदिर में टूर्नामेंट में पंजाब के अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू और चंडीगढ़ के करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।
अश्वनी शर्मा ने बताया कि यह चैंपियनशिप 11, 13, 15 व 17 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों के अनुसार 11000 रुपये और 7100 रुपये के नकद पुरस्कार व ट्राफ़ियों से सम्मानित किया जाएगा।सभी खिलाड़ियों को फ़ाउंडेशन की ओर से टी-शर्ट, भोजन व सर्टिफिकेट मुहैया करवाया जाएँगे ।