पर्यावरण संरक्षण हेतू डीसीएम इंटरनैशनल में पौधा रोपण मुहिम का आगाज
पर्यावरण संरक्षण हेतू डीसीएम इंटरनैशनल में पौधा रोपण मुहिम का आगाज
फिरोजपुर, 22 अप्रैल, 2021
कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की चल रही कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य व विश्व में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने हेतू डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा पौधा रोपण मुहिम का आगाज किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल मनीश पंवार ने किया, जबकि डीसीएम ग्रुप ऑफ समूह के डिप्टी सीईओ गोपन गोपालाकृष्णन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का पौधा रोपण सबसे बढिय़ा साधन है। जिसके लिए उनके स्कूल द्वारा सार्वजनिक स्थलो पर भी वृक्षा रोपण के साथ-साथ विद्यार्थियो को सौगंध दिलवाई जाएगी कि वह अपने जन्मदिवस सहित अन्य शुभ कार्यो पर पौधा रोपण कर उनके संरक्षण का प्रण ले। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हरेक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पहले ही स्कूल को पॉलीथिन मुक्त घोषित कर रखा है। उन्होंने कहा कि वन कटाव प्रदूषण का मुख्य कारण है।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने स्कूल प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की है। इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, राजेश बेरी, मधु चोपड़ा, अभिषेक कुमार, हैड मिस्ट्रेस दीपिका चोपड़ा, एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज, गगनदीप कौर, रीटा चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।