पत्रकार आम जनता को नशे के दुशप्रभावों के बारे में जागरूक करे-अजय मलूजा
डी.आई.जी फिरोजपुर रेंज अजय मलूजा प्रैस क्लब फिरोजपुर के प्रधान कमल मलहोत्रा के विशेष निमन्त्रण पर प्रैस क्लब फिरोजपुर पहुंचे
डी.आई.जी फिरोजपुर रेंज अजय मलूजा प्रैस क्लब फिरोजपुर के प्रधान कमल मलहोत्रा के विशेष निमन्त्रण पर प्रैस क्लब फिरोजपुर पहुंचे
पत्रकार आम जनता को नशे के दुशप्रभावों के बारे में जागरूक करे-अजय मलूजा
फिरोजपुर 11 जुलाई, 2024 : प्रैस क्लब फिरोजपुर के प्रधान कमल मलहोत्रा के विसेष निमन्त्रण पर डी.आई.जी फिरोजपुर रेंज अजय मलूजा प्रैस क्लब पहुंचे।
प्रैस क्लब के पत्रकारों से परिचय के बाद उन्होने पत्रकारों से विशेष अपील करते हुए कहा कि पत्रकार नशें के दुशप्रभावों के आम जनता को विशेष रूप से जागरूक करें। उन्होने कहा कि आज नशा हमारे पंजाब की जड़ों को खोखला कर रहा है,नशे के सौदागर अपने फायदे के लिए पंजाब की जवानी तबाह करने पर तुले हुए है। उन्होने कहा कि जब तक लोग नशे के बारे में पूरी तरह से जागरूक नही होंगे तथा नशा त्सकरों को पकड़वाने में आगे नही आएंगे तब तक नशे के समस्या खत्म नही होगी। उन्होने कहा कि किसी समय पंजाब एक बहुत ही खुशहाल राज्य था,यहां के नोजवान खेलो आदि में देश विदेश में पंजाब का नाम रौशन करते थे,लेकिन नशे के दानव ने पंजाब की जवानी तबाह कर दी है। उन्होने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने व नशे की लत से पीड़ित नोजवानो को बचाने के लिए विशेष मुहिम चला रही है.
उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा नोजवानों को री-हैब सैंटरों में दाखिल करवाया जा रहा है,जहां से वो नशे की लत को छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है ,तो उसकी सूचना पुलिस को दे,नशा तस्करों का पता देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अंत में डी.आई.जी ने प्रैस क्लब में मौजूद सारे पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस व प्रैस के सहयोग से ही हम पंजाब में नशा खत्म कर सकते है। इस अवसर पर प्रैस क्लब फिरोजपुर के प्रधान कमल मलहोत्रा के अलावा अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।