Ferozepur News

पंजाब साहित्य अकादमी ने आयोजित किया पंजाब स्तरीय कवि दरबार शायरी के अंग संग

पंजाब साहित्य अकादमी ने आयोजित किया पंजाब स्तरीय कवि दरबार शायरी के अंग संग
नामवर कवियों ने अपनी रचनों से माहौल को बनाया शायराना
छात्राओं ने कवि दरबार को खुद के लिए बताया लाभकारी
फिरोजपुर
——-
राकेश शर्मा

KAVI DARBAR
पंजाब साहित्य अकादमी चंडीगड़ की ओर से पोस्ट ग्रेजुऐट पंजाबी विभाग देव समाज कालेज व साहित्यक संस्था कलापीठ के सहयोग से पंजाब स्तरीय कवि दरबार शायरी के अंग संग करवाया गया। इस कवि दरबार में नामवर शायर विजय विकेक, प्रो. जसपाल घई, रजिन्द्र बिमल, प्रो.नवदीप कौर व हरमीत ंिविद्यार्थी ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। कवि दरबार की शुरुआत में प्रो.परमवीर कौर ने सभी का स्वागत किया और हरमीत ंिसंह विद्यार्थी ने सभी को अकादमी की सरगर्मियों संबंधी जानकारी। इस दौरान अपने कवि अंदाज में मंच का संचालन करते हुए अनिल आदम ने चंडीगढ़ से पहुंची शायर कविता शर्मा की संजीदा शायरी के साथ कवि दरबार की शुरआत की। जिसके पश्चात सुरिन्द्र ढिल्लों, सुखविन्द्र जोश, बबिता कोकिल व राजीव खियाल ने अपनी कविताओं व गजलों से सभी का दिल जीत लिया। जबकि प्रगती जगी ने मौसम के हवाले से मावन मन मन की पीड़ की कहानी, सुखजिन्द्र फिरोजपुर ने अपनी नजम अखबार की समस्या का करुर, मोहाली से आए शायर मुसविर फिरोजपुरी ने उर्दू गजलें, फरीदकोट के मनजीत परी ने गजल, जालंधर से मनदीप सनेही ने महिलाओं के हकों का बात, प्रो,कुलदीप ने सियासय, अमृतसर से सीमा संधू ने कविता, डा.जसविन्द्र जोधा ने गजलें, हरमीत ििवद्यार्थी ने कविताऐं, अनिल आदम ने कविता, जसपाल घई ने कविता पेश करके दरबार के माहौल को पूरी तरह से शायराना बना दिया। इस दौरान कालेज की छात्रा अमनदीप कौर ने इस कवि दरबार को छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया और सभी का धन्यावाद किया। इस कवि दरबार को सफल बनने में डा.मधु पराशर प्रिंसीपल, प्रतीक पराशन डीन कालेज, सुरिन्द्र कंबोज, संदीप चौधरी, कालेज के पंजाबी विभाग के स्टाफ ने अह्म योगदान दिया। इस मौके पर गुरिन्द्र सिंह, एम.के राही, मेहरदीप, राकेश कपूर हिस्टोरियन, दीप निरमोही, देव हसन, ओम प्रकाश, जतिन्द्र फिरोजपुर, रविन्द्र कौर, चरनजीत कौर, कमलदीप कौर, सतिन्द्र कौर, मनजीत कौर, अनु प्रिया, अनु आनंद, डा.शिव सेटी, रुप कंवल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button