पंजाब सरकार की भलाई योजनाओं के अधीन लोगों को पहुंचाया जायेगा लाभ:पिंकी
फिरोजपुर (रमेश कश्यप) 4-3-2018:
पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही लोक भलाई स्कीमों का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए विशेष कैंप मंगलवार 6 मार्च को गांव आरफके में लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी ने बताया कि इस कैंप में केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग स्कीमों जिनमें बुढ़ापा पेैशन, विधवा पेंशन, आश्रित पेंशन, शगुन स्कीम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं प्रोग्राम, नीले कार्ड, पक्के मकानों के लिए ग्रांट, पशु पालन संबंधी स्कीमों, कर्ज और सबसिडी स्कीमों, जननी सुरक्षा योजना सहित 20 स्कीमों की जानकारी और इस संबंधी मौके पर फार्म भरे जाऐंगे। पिंकी ने कहा कि इस कैंप में डिप्टी कमिश्नर, एडीसी, एसडीएम, बीडीपीओ और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सेहत विभाग की तरफ से फ्री मैडीकल कैंप लगाकर माहिर डाक्टरों द्वारा लोगों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह कैंप पंजाब सरकार आपके द्वारा प्रोग्राम के अंतर्गत लगाया जा रहा है और अलग-अलग क्षेत्रों में भविष्य में भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा सोमवार से शहीद भगत सिंह इंजीनियरिंग कालेज में ऐजुकेशन लोन मेला शुरू होने जा रहा है। जिसमें सैंकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान किया जायेगा।