नान-इंटरलाकिंग कार्य के कार्यान्वयन हेतु रेलगाड़ियों का अस्थायी निरस्तीकरण
नान-इंटरलाकिंग कार्य के कार्यान्वयन हेतु रेलगाड़ियों का अस्थायी निरस्तीकरण
नई दिल्ली, 14.7.2021: सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा जलगांव-भादली तीसरी लाइन के प्रावधान हेतु जलगांव यार्ड री-माॅडलिंग के संबंध में गैर-इंटरलाकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। परिणामस्वरूप, निम्नलिखित रेलगाड़ियां नीचे दिए गए विवरणानुसार अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी:-
स्पेशल रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण
रेलगाड़ी संख्या एवं नाम निरस्तीकरण की तिथि(याँ)
(प्रारंभिक स्टेशन से)
01221 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी स्पेशल 16.07.2021
01222 हज़रत निज़ामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) राजधानी स्पेशल 17.07.2021
01057 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) – अमृतसर जं. स्पेशल 16.07.2021
01058 अमृतसर जं. – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) स्पेशल 19.07.2021
02138 फिरोज़पुर कैंट जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट) पंजाब मेल स्पेशल 18.07.2021
02137 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट)-फिरोज़पुर कैंट जं. पंजाब मेल स्पेशल 16.07.2021
02172 हरिद्वार जं. – लोकमान्य तिलक (ट) सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 16.07.2021
02171 लोकमान्य तिलक (ट) – हरिद्वार जं. सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल 15.07.2021