Ferozepur News
द इंडिया नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज -इनटैक- द्वारा फिरोजपुर चैप्टर का आगाज
हिस्टोरियन डा. अनिरूद्ध गुप्ता कन्-वीनर मनोनित, सीमावर्ती जिले में पर्यटन को प्रफुल्लित करने पर दिया जाएगा जोर
द इंडिया नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज -इनटैक- द्वारा फिरोजपुर चैप्टर का आगाज
-हिस्टोरियन डा. अनिरूद्ध गुप्ता कन्-वीनर मनोनित, सीमावर्ती जिले में पर्यटन को प्रफुल्लित करने पर दिया जाएगा जोर-
-कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे-
फिरोजपुर, 7 फरवरी 2024
भारत वर्ष में कला, संस्कृति तथा विरासल को प्रफुल्लितत करने के उद्देश्य से इंडिया नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज -इनटैक- द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए फिरोजपुर में एक नए चैप्टर का आगाज किया है। जिसके अंतर्गत फिरोजपुर के ऐतिहासिक व टूरिज्म स्थलो के संरक्षण, टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनेको प्रयास किए जाएंगे। ऐसा होने से जिले में कारोबार के नए आयाम स्थापित होंंगे। इनटैक द्वारा फिरोजपुर में शिक्षाविद्व व हिस्टोरियन डा. अनिरूद्ध गुप्ता को कन्वीनर मनोनित किया गया है।
फिरोजपुर कल्ब में आयोजित एक भव्य समारोह में रिटायर्ड कर्नल पियूष बेरी द्वारा सभी गणमान्यो का स्वागत किया गया, जिसके बाद इनटैक द्वारा फिरोजपुर चैप्टर का आगाज किया गया। कार्यक्रम में सभी को फिरोजपुर के ऐतिहासिक स्थलो व उनके महत्तव पर विस्तृत ढंग से प्रैजेंटेशन भी दिखाई गई, जिसकी सभी ने खूब सराहना की। समारोह में डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि इनटैक के पंजाब कंवीनर रिटायर्ड मेजर जरनल बलविन्द्र सिंह, नई दिल्ली से नैशनल डॉयरैक्टर रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन अरविन्द शुक्ला के अलावा अर्चना त्यागी विशेष रूप से पहुंचे।
डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने कहा कि इनटैक द्वारा सीमावर्ती जिले में फिरोजपुर चैप्टर लांच करके यहां के हिस्टोरिक स्थलो को प्रमोट करने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इनटैक द्वारा टूरिज्म के सम्बंध में जो भी कार्य किए जाएंगे, उसमें जिला प्रशासन द्वारा पूरी सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में टूरिज्म को प्रमोट करने के उद्देश्य से पहली बार पंजाब सरकार द्वारा यहां पर बसंत मेला भी आयोजित करवाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 3 हजार से ज्यादा पतंगबाजो का पंकीकरण हो चुका है।
यूनाईटेड सर्विसिज इंस्टीटयूशन ऑफ इंडिया -यूएसआई- में फैलो रिसर्चर नियुक्त अर्चना त्यागी ने डा. अनिरूद्ध गुप्ता की तरफ से एक प्रैजेंटेशन पेश की। उन्होंने कहा कि जिले में किस तरह से मिल्ट्री टूरिज्म, बार्डर टूरिज्म, रूरल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में वह सब कुछ है, जो किसी भी पर्यटक को पूरे विश्व से खींचकर ला सकता है।
इनटैक कंवीनर बलविन्द्र सिंह ने कहा कि टूरिज्म के क्षेत्र मेंं सबसे ज्यादा ऐतिहासिक स्थल फिरोजपुर में है। उन्होंने सभी को इनटैक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बलविन्द्र ङ्क्षसह ने कहा कि इनटैक पंजाब के हरेक जिले में चैप्टर बनाकर टूरिज्म के विकास में अहम योगदान देगा। उन्होंने हिस्टोरियन व महान शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता की खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा जिस तरह अपने आर्टिकल व प्रयासो से यहां के पर्यटक स्थलो के विकास में अहम भूमिका निभाई जा रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि बेशक फिरोजपुर उद्योगिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन ऐतिहासिक स्थलो की दृष्टि से जिले की विरासत काफी स्मृद्ध है। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक बार्डर हुसैनीवाला में जहां रोजाना हजारो की संख्या में लोग परेड़ देखने के अलावा शहीदो को नमन करने आते है, वहीं सारागढ़ी मैमोरियर, एंगलो सिख वार मैमोरियल, क्रांतिकारियो का गुप्त ठिकाना, मुदकी मैमोरियल, हरिके पत्तन, शहर के दस गेट सहित ऐसी अनेको विरासते है, जिसमें हमारा इतिहास के अलावा संस्कृति और सभ्याचार की झलक पेश होती है। उन्होंने कहा कि जिले को अगर पर्यटन के रूप में प्रफुल्लित किया जाए तो यहां पर देश-विदेश से रोजाना काफी लोग आएंगे और जिले में व्यापार के साधन बढऩे के अलावा उक्त स्थलो की संभाल भी सहीं ढंग से हो पाएगी। डा. गुप्ता ने कहा कि इनटैक एक ऐसी संस्था है जोकि ऐतिहासिक, सभ्याचारक और संस्कृति से जुड़े स्थलो की संभाल में अहम योगदान देती है।
कार्यक्रम के अंत में को-कंवीनर विक्रमादित्या शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
ये बने इनटैक सदस्य
फिरोजपुर में शुरूआती दौर में अशोक बहल, डा. हर्ष भोला, एडवोकेट पंकज शर्मा, गजलप्रीत ङ्क्षसह, ऋषि शर्मा, शिवओम वशिष्ट, विपुल नारंग, गुरभेज टिब्बी, डा. विकास अरोड़ा, डा. अमन चुघ, योगेश बांसल, परमिन्द्र थिंद, एडवोकेट जे.एस. सोढ़ी, डा. रामेश्वर सिंह, दविन्द्र बजाज, अक्षय गिल्होत्रा, राजेश वर्मा, डा. कुलविन्द्र नंदा, डा. रोहित गर्ग, रंजन शर्मा, गौरव मेहत्त, दीपक शर्मा, एडवोकेट आशीष शर्मा, विक्रमादित्या शर्मा, वरिन्द्र शर्मा, राहुल मित्तल, सूरज मेहत्ता सदस्य बने है।
समारोह में डिप्टी डीईओ परगट बराड़, डीपीआरओ अमरीक सिंह, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, पंजाब होमगार्ड के पूर्व कमांडैंट रवि अवस्थी, आयकर अधिकारी विवेक मल्होत्रा, एडवोकेट संगीना वलायत, रजिस्टरार गजलप्रीत सिंह, प्रिंसिपल डा. सतिन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, शैलेन्द्र शैली, सुरिन्द्र बेरी, मुकेश कक्कड़ जिम्मी, रंजन शर्मा, डा. के.सी अरोड़ा, राजेश वर्मा, राहुल अग्रवाल छारिया, जितेश अग्रवाल, राजीव वधवा, संजय ग्रोवर सहित अन्य उपस्थित थे।