Ferozepur News

देश के जवानो व किसानो को सम्मान देने हेतू दास एंड ब्राऊन स्कूल में जय जवान-जय किसान कार्यक्रम का आयोजन

देश के जवानो व किसानो को सम्मान देने हेतू दास एंड ब्राऊन स्कूल में जय जवान-जय किसान कार्यक्रम का आयोजन

देश के जवानो व किसानो को सम्मान देने हेतू दास एंड ब्राऊन स्कूल में जय जवान-जय किसान कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजपुर, 13 जनवरी, 2025
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सैन्य अधिकारियो, शहीद परिवारो, युद्ध में शूरवीरता दिखाने वाले जवानो सहित देश के अन्नदाता के सम्मान हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित जय जवान जय किसान समारोह में वॉर वैटर्नस, वीर नारियां, पूर्व सैनिक के साथ-साथ जिले के नए चयनित सरपंचो को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की। प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया ।
समूह के डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ज्योति प्रवज्जलित से आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतो नेे सभी का समां बांधा। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों सहित पूर्व सैन्याधिकारियो, वीर नारियो व सरपंचो का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि डीसीएम द्वारा देश की रक्षा करने वाले अधिकारियो, कर्मचारियो व किसानो के बच्चो के लिए रक्षक एडमिशन एंड अकैडमिक फैसिलिटेशन सैल -रफ्फाक- की स्थापना की गई है, जिसका मकसद विद्यार्थियो को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि रफ्फाक के तहत इंडियन आर्मी, बीएसएफ, एयर फोर्स व नेवी, पैरामिल्ट्री फोर्स, केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी, एक्स सर्विसमेन, पुलिस व होमगार्ड, किसान सहित एक्स सर्विसमेन और गैलैंट्री अवार्ड विजेताओ के ग्रैंड चिल्ड्रनस को भरपूर फायदा मिलेगा।
सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप का शुरूआती दौर से ही सेना व ग्रामीण किसानो के साथ पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर विषम परिस्थितियों  में डीसीएम ग्रुप भारतीय सेना के साथ चट्टान की भांति खड़ा रहा और सेना के अलावा किसानो  की मदद में हमेशा आगे बढ़ चढक़र कार्य करता रहा है। डा. गुप्ता ने कहा कि उनका मनोरथ सीमावर्ती जिले में वह तमाम विश्व स्तरीय सुविधाए मुहैया करवाना है, जिससे विद्यार्थियो को किसी अन्य बड़े शहर में जाने की जरूरत ना पड़े। उनके द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक ऐसी शिक्षा मुहैया करवाने पर जोर दिया जा रहा है जोकि उनके भविष्य में लाभदायी साबित हो सके।
उन्होंने कहा कि रफ्फाक का  उन बच्चो को ज्यादा लाभ मिलेगा, जिनके अभिभावको की अकसर ट्रांस्फर होती रहती है। देश की सेवा में जुटे कर्मचारियो के बच्चो को स्कूल में विशेष स्कॉलरशिप व कंसैशन देने के अलावा विद्यार्थियो के लिए प्रतियोगात्मक परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लॉस का प्रबंध किया गया है। अभिभावको के ट्रांस्फर होने पर बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए देश-विदेश के बेहतरीन स्कूल्स व यूनिवर्सिटी की जानकारी दी जाती और  पैरेंटस ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी समय-समय पर आयोजित होते है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कॅरियर काऊंसलिंग व प्रसनैलाइज्ड लर्निंग प्लॉन भी होंगे, जिसका विद्यार्थियो को भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल पियूष बेरी, डा. सैलिन, सजल, विक्रमादित्या शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button