देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फ़िरोज़पुर के आई क्यू ऐ सी सैॅल की तरफ़ से हेल्दी डी एस सी डब्ल्यू नाम अधीन एक महीने की योगा वर्कशॉप का आयोजन
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फ़िरोज़पुर के आई क्यू ऐ सी सैॅल की तरफ़ से हेल्दी डी एस सी डब्ल्यू नाम अधीन एक महीने की योगा वर्कशॉप का आयोजन
फ़िरोज़पुर, 31.5.2021: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फ़िरोज़पुर शहर प्रधानाचार्या है डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में अकादमिक गतिविधियों में निरंतर संलग्न है । इसी कड़ी तहत कॉलेज के आई क्यू ऐ सी सैॅल की तरफ़ से हेल्दी डीएससीडब्ल्यू नाम अधीन एक महीने की योगा वर्कशॉप का आयोजन किया गया है जिसमें श्री हरीश योग प्रचारक पतंजलि शामिल हुए हैं ।
यह वर्कशॉप 21 मई 2021से 21 जून 2021 तक निरंतर जारी रहेगी जिसमें योग गुरु श्री हरीश द्वारा विभिन्न योग आसनों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है प्रत्येक योग आसन किसी ना किसी बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है और उससे बीमारी को योग आसन के द्वारा किस तरीक़े से ठीक किया जा सकता है इस संबंध में भी विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है।
हरीश जी ने बताया कि शारीरिक और मानसिक तौर पर कैसे योग ऊर्जा भरपूर करके हमें चिंता और तनाव से मुक्ति दिलाता है। उन्होने स्टाफ़ और विद्यार्थियों को इनको प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौक़े कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ रमनीता शारदा ने आईक्यूऐसी सैॅल को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा इस वर्कशॉप का आयोजन बहुत महत्व रखता है जब सारा संसार करोना बीमारी से लड़ रहा है। इस समय में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। श्
री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कॉलेज फ़ाॅर वुमेन ने इस मौक़े आईक्यूऐसी सैॅल को अपनी शुभकामनाएं दी।