देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की छात्रा अंकिता खुराना ओर प्रभजोत कौर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा एम.एस.सी. बॉटनी के दूसरे सेमेस्टर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट बॉटनी विभाग की छात्रा प्रभजोत कौर और अंकिता खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूची में प्राप्त किया आठवां ओर नौवा स्थान
– देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की छात्रा अंकिता खुराना ओर प्रभजोत कौर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा एम.एस.सी. बॉटनी के दूसरे सेमेस्टर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
– कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट बॉटनी विभाग की छात्रा प्रभजोत कौर और अंकिता खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूची में प्राप्त किया आठवां ओर नौवा स्थान
फिरोज, 9.9.2023: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी के आशीर्वाद एवं प्राचार्य डॉ संगीता के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सर्वेक्षण में टॉप ए प्लस ग्रेड दर्जे से रैंकिंग प्राप्त देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के पोस्ट ग्रेजुएट बॉटनी विभाग की एम.एस.सी. बॉटनी के दूसरे सेमेस्टर की छात्रा प्रभजोत कौर और अंकिता खुराना का परीक्षा परिणाम शानदार रहा । विभाग के अध्यक्ष डा. मनीष कुमार ने बताया कि छात्रा प्रभजोत कौर ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में 79.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और अंकिता खुराना ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में 79.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा जारी की गई टॉप-10 सूची में अंकिता खुराना ओर प्रभजोत कौर ने आठवां ओर नौवा स्थान प्राप्त किया है।
देव समाज कॉलेज फार वूमैन उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भारत के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुका है। छात्राओं की रूचि के अनुसार उन्हें सही दिशा निर्देश देकर उचित मार्गदर्शन किया जाता है। कॉलेज प्रिसिंपल डॉ संगीता ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए होनहार छात्रा प्रभजोत कौर और अंकिता खुराना को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही छात्रा के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने अपनी शुभकामनाएं दी।