देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में हिन्दी दिवस मनाया गया
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में हिन्दी दिवस मनाया गया
फिरोजपुर: 14.9.2023:
देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी के आशीर्वाद एवं प्राचार्य डॉ संगीता के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सर्वेक्षण में टॉप ए प्लस ग्रेड दर्जे से रैंकिंग प्राप्त देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ’हिन्दी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमता तक विषय’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में हिन्दी विभाग की छात्राओं द्वारा कविता पाठ, हिन्दी मुहावरेदार संवाद, स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक करवाया गया । इसमें छात्राओं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिन्दी भाषा की महत्ता के बारे में बताया। हिन्दी साहित्य से संबंधित प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
मैडम अनु नंदा ने प्रधानाचार्या डॉ0 संगीता का अभिनंदन किया और उपस्थितजनों एवं प्रतिभागियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ संगीता ने हिंदी भाषा की महत्ता एवं उपयोगिता के विषय में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा हैं। हिन्दी भाषा हमें हमारी संस्कृति से जोड़ती है, हिंदी भाषा भावों को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्राओं को हिन्दी साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विभागाध्यक्षा मैडम अनु नंदा ने हिंदी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदी हमारे हमारी पहचान ही नही हमारे देश की पहचान है। हिन्दी हमारे रग-रग में शामिल है। हिन्दी हमारा उल्लास है । देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली हिन्दी केवल एक भाषा नही अपितु भावों की अभिव्यक्ति है।
कॉलेज के विभिन्न विभागों प्राध्यपक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। काॅलेज प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन पर मैडम अनु नन्दा को बधाई दी। काॅलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने अपनी शुभकामनाएं दी।