देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के जूलाॅजी विभाग ने किया अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के जूलाॅजी विभाग ने किया अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों एवं डॉ. संगीता, काॅलेज प्राचार्या के कुशल मार्गदर्शन में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। इसी कड़ी में स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग द्वारा ’इनोवेश्न इन ’रिसर्च मैथोडोलोजी फाॅर ’कम्प्यूटेशनल बाॅयोलाॅजी: करंट स्टेटस् एंड फयूचर प्रॉस्पेक्टस’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। ंश्री जतिन कुमार, निदेशक रल्हन टेक्नोलॉजीज रिसर्च स्कॉलर नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर मुख्य वक्ता थे। उन्होंने ड्रग डिस्कवरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जो कि एक कोडिंग भाषा है), दूसरा उन्होंने जीव विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में अथवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कोडिग भाषा) की महत्ता के बारे में बताया । स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं केे विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया । काॅलेज प्राचार्या डाॅ0 संगीता ने जूलाॅजी विभाग के सफल आयोजन पर समन्वयक डॉ रमनीक कौर और संचालक सुश्री आकांक्षा शर्मा एवं विभाग के अन्य अध्यापकों को बधाई दी। काॅलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दीं ।