देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के जाॅलेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के जाॅलेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
फिरोजपुर, 9.6.2021: देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर अग्रसर है। इसी कड़ी के तहत कालेज छात्रायों में अनुसंधान योग्यता को विकसित करने के लिए जूलॉजी डिपार्टमेन्ट द्वारा डीबीटी स्टार काॅलेज योजना तहत ष्प्लेसेंटा एज़ एन एंडोक्राइन ग्लैंडष् विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुमारी निशिए साइंटिसट बीए न्यूरोएंडोक्रिनोलॉजी डिपार्टमेन्टए आईण्सीण्एमण्आरण् नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर रिसर्च इन रीप्रोडेकटिव हेल्थए मुंबईए उपस्थित हुए।
अपने वक्तव्य में डॉण् कुमारी निशि ने प्रतिभागियों को प्लेसेंटा के बारे में बताया कि अंतःस्रावी अंग के रूप में और इसके द्वारा कौन से हार्मोन जारी किए जाते हैंए और यह हार्मोन को स्रावित करने में कैसे जिम्मेदार है जो गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं और इसके दौरान कितने हार्मोन का उत्पादन होता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे प्लेसेंटा द्वितीयक न्यूरोएंडोक्राइन नियंत्रण केंद्र के रूप में कार्य करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा एक अतिरिक्त मस्तिष्क की तरह काम करता हैए क्योंकि यह मातृ शरीर क्रिया विज्ञान को समायोजित करने के लिए मातृ प्रणाली को ओवरराइड करता है।
उल्लेखनीय है कि इस वेबिनार में समन्वय की भूमिका डॉ मोक्षी ने तथा मध्यस्थ की भूमिका छात्रा अंकिता शर्माए बीएस सी द्वितीय भागए ने निभाई।
इस मौके प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा ने वेबिनार के सफल आयोजन पर जोलाॅजी डिपार्टमेन्ट के विभागाध्यक्षा डॉ मोक्षी तथा डिपार्टमेन्ट के अन्य शिक्षकों को मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लोंए चेयरमैनए देव समाज कालेज फाॅर वूमेनए ने विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।