देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के पंजाबी विरसा सोसाइटी एवं पंजाबी विभाग द्वारा कविता, कहानी एवं लेख प्रतियोगिताओं का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के पंजाबी विरसा सोसाइटी एवं पंजाबी विभाग द्वारा कविता, कहानी एवं लेख प्रतियोगिताओं का आयोजन
फिरोजपुर, 26-5-2021: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रिंसिपल डॉक्टर रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रसर है। इसी के अंतर्गत पंजाबी विरसा सोसायटी एवं पंजाबी विभाग द्वारा दिनांक 12 मई 2021 को आॅनलाइन कविता कहानी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें काॅलेज के विभिन्न विभागों के आटर्स साईंस कामर्स के लगभग 96 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उदेश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा और उनकी रचनात्मक कौशल को प्रर्दशित करना था और उन्हे एक ऐसा मंच प्रदान करना था। जहां वह अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित कर सके। कहानी प्रतियोगिता में छात्रा रमनदीप कौर, बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, लवलीन कौर, बी.एस.सी. मैडीकल भाग तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और बलजीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके साथ ही कविता प्रतियोगिता में छात्रा जसप्रीत कौर, एम.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, हरप्रीत कौर, एम.ए. प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, हरप्रीत कौर, बी.काम, प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह लेख व निबंध प्रतियोगिता में रंजीत कौर, एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, लवलीन कौर, बी.एस.सी. मैडिकल भाग, द्वितीय ने द्वितीय स्थान, मनप्रीत कौर, बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किये। इस खुशी के अवसर पर काॅलेज प्राचार्या डाॅक्टर रमनीता शारदा ने विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पंजाबी विरसा सोसाइटी के इंचार्ज और पंजाबी विभागध्यक्षा मैडम नवदीप कौर और डाॅक्टर परमवीर कौर को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन ने इस अवसर पर छात्राओं को शुभकामनाएं दी।