Ferozepur News

देव समाज कालेज आफ ऐजुकेशन फॉर वूमैन में मनाया गया मात-पिता संतान दिवस

समारोह में नौजवान पीढ़ी को माता-पिता का सम्मान करने का दिया गया संदेश
कालेज छात्राओं ने कविता, गीत एवं भजन के जरिए माता-पिता प्रति पेश किए अपने विचार
माता-पिता एवं अध्यापकों के दिखाए मार्ग पर चलने वाले नौजवान सफलता हासिल करते है:बलविन्द्र चीमा

DEVSAMAJ MAT PITADIVAS
फिरोजपुर21-2-2015 (रमेश कश्यप) : छात्राओं को उनके माता-पिता की आज्ञा का पालन करने एवं उन्हें मान-सम्मान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से देव समाज कालेज आफ ऐजुकेशन फॉर वूमैन में हर वर्ष की भांति इस बार भी मात-पिता-संतान दिवस धूमधाम से कालेज की प्रिंसीपल बलविन्द्र कौर चीमा की अध्यक्षता मनाया गया। जिसमें कालेज कमेटी के सीनियर सदस्य एम.आर मनचंदा ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। मालूम हो कि समारोह के दौरान कालेज की छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता के प्रति अपने भाव व्यक्त करने के लिए कवितों, गीत, भजन पेश किए। जिनमें उन्होंने नौजवान पीढ़ी को अपने बुर्जुग माता-पिता की ओर से दिखाए मार्ग पर चलने एवं उन्हें सम्मान देने का संदेश दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए कालेज की प्रिंसीपल बलविन्द्र कौर चीमा ने छात्राओं के माता-पिता का स्वागत करते हुए कहा कि कहा कि कालेज में शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को अच्छे संस्कार देने के लिए इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है, तांकि वह आगे चलकर एक सफल नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने माता-पिता और अध्यापक की ओर से दिखाए मार्ग पर चलते है, वह एक दिन बुलंदी को हासिल कर दुनिया में अलग मुकाम हासिल करते है। जबकि मुख्यातिथि श्री मनचंदा ने कहा कि नौजवान पीढ़ी को अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी धरती मां को भी प्यार करना चाहिए और इसकी स्वच्छता के लिए हमेशा यत्न करते रहना चाहिए। समारोह के अंत में कालेज की छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता को हार पहनाकर सम्मानित किया। जबकि कालेज प्रिंसीपल बलविन्द्र कौर चीमा ने मुख्यातिथि एम.आर मनचंदा को सम्मान चिंह भेंट किया। इस मौके पर अन्य के अलावा प्रो मंजू भसीन, प्रो.अनिता धवन, प्रो.आशा धवन, प्रो.सुरेश चौहान आदि ने भी मात-पिता-संतान दिवस पर अपने-अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button