Ferozepur News

दूसरे मयंक शर्मा मैमोरियल एक्सीलैंस अवॉर्ड में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों का सम्मान

दूसरे मयंक शर्मा मैमोरियल एक्सीलैंस अवॉर्ड में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों का सम्मान
-डीसी का मूलमंत्र: बच्चें स्वयं में आत्मविश्वास पैदा करे, तभी हो पाएंगे सफले-
-होनहार विद्यार्थियों की तलाश के अलावा जरूरतमंदो को शिक्षा हासिल करवाना फाऊंडेशन का मुख्य कार्य: अनिरूद्ध गुप्ता-

फिरोजपुर।  23 जून, 2019
सीमावर्ती जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मनोरथ को लेकर मयंक फाऊंडेशन द्वारा दूसरा मयंक शर्मा मैमोरियल एक्सीलैंस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। जिसमेंं सीबीएसई, पीएसईबी, आईसीएसई बोर्ड में कक्षा दसवीं व बाहरवीं में प्रथम आने वाले शहरी व ग्रामीण स्कूलो के 200 से अधिक विद्यार्थियों सहित सरकारी स्कूलो के 11 ब्लॉक्स में प्रथम आने वाले होनहारो का भी सम्मानित किया ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सरहदी इलाके का नाम देश के मानचित्र में चमकाएं।
संस्थापक अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में हरीश 3 में होने वाले इस समारोह में सी.टी. यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष योगदान अदा किया गया। दीपक शर्मा, शैलेन्द्र लाऔरिया व राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्रर चन्द्र गैंद ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि उप-मंडल अधिकारी अमित गुप्ता, कुलदीप बावा,  सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत ङ्क्षसह सन्नी, वाईस चांसलर डा: हर्ष सदाव्रती, डा: कमल बागी, डा: मधु पराशर, इंजी. चंदन पराशर, डा: हर्ष भोला, डा: शील सेठी सहित जिले से 50 से ज्यादा स्कूलो के प्रिंसीपल्स ने हिस्सा लिया। मंच संचालन संजीव टंडन, डा: गजलप्रीत ङ्क्षसह, राकेश कुमार द्वारा किया गया।
डिप्टी कमिश्रर चन्द्र गैंद ने फाऊंडेशन की कार्यो की सराहना करने के अलावा विद्यार्थियों को मूल मंत्र देते हुए कह कि बच्चें खुद में आत्मविश्वास की भावना पैदा करे। ज्यादा नंबर लाने वाले से जिसमें आत्म विश्वास ज्यादा होता है, वहीं होशियार कहलाता है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन द्वारा भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि विद्यार्थी बड़े शहरो में जाने की बजाय सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतियोगात्मक विषयों की कोचिंग लेकर उच्च पदों  पर आसीन हो सकें।
शिक्षाविद्व अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा मयंक फाऊंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा के विकास के अलावा पर्यावरण, सामाजिक क्षेत्र में भी अहम योगदान अदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में होनहार विद्यार्थियों की खोज के अलावा जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाना फाऊंडेशन का अहम कार्य किया है। गुप्ता ने कहा कि फाऊंडेशन द्वारा दूसरा एक्सीलैंस अवॉर्ड का आयोजन किया गया है ताकि विद्यार्थियों में आगे बढऩे की भावना पैदा हो सके। 
सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसी भी मुकाम को पाने से पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। विद्यार्थियों में मोटिवेशन करते हुए कहा कि अगर इंसान के मन में किसी मुकाम को पाने का जनून लग जाएं तो मंजिल खुद ब खुद उसकी तरफ बढ़ती चली आती है। वहीं प्रिंसीपल डा: मधु पराशर ने मयंक फाऊंडेशन का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले में पहली बार संस्था द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया है जोकि वाकई तारीफ के काबिल है।  वहीं विद्यार्थियों द्वारा भी अपने मनोभावो को मंच से प्रकट किया और फाऊँडेशन के कार्यो की सराहना की। 
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा, राजेश मेहत्ता, कमल शर्मा, संबोध कक्कड़, अरनिश मांगा, एनव भल्ला, अमित कपिल अरोड़ा, एडवोकेट करण पुगल, संजीव टंडन, डा: तनजीत बेदी, दीपक ग्रोवर, राहुल अरोड़ा, हरिन्द्र भुल्लर, दीपक नंदा, राहुल शर्मा, दीपक नरूला, अनिल मछराल, स्वीटन अरोड़ा, योगेश तलवाड़, विपुल नारंग, विक्रम शर्मा, अभय धवन, अतुल कुमार, सुनील अरोड़ा, मनीश पुंज, हर्ष अरोड़ा, रतनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, सन्नी नरूला, किरण शर्मा, अमित कपिल अरोड़ा, संदीप सहगल, दिनेश चौहान, मनीश शर्मा, गुरचरण अप्पू, रूपिन्द्र मोनू, गुरप्रीत, सुमित गल्होत्रा, सुखदेव शर्मा, सौरभ नांरग, राजेश लूना का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button