Ferozepur News
दिसम्बर माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.39 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया
दिसम्बर माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.39 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया
फिरोजपुर, 5.1.2024: फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग किया जा रहा है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा दिसम्बर, 2023 के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 33,379 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.39 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया। फिरोजपुर मंडल द्वारा दिसम्बर, 2023 के दौरान टिकट चेकिंग द्वारा 3.39 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। प्रधान कार्यालय द्वारा दिसम्बर माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व अर्जित करने का टारगेट 2.50 करोड़ दिया गया था, मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित टारगेट से 36 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया।
दिसम्बर माह के दौरान सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ जिनके नाम इस प्रकार है, लुधियाना के श्री रामरूप मीणा, श्री सुखजीत सिंह, श्रीमती रीना कुमारी व श्रीमती रेखा देवी, अमृतसर के श्री सुखदेव सिंह, श्रीमती नीला मेहरा व श्री बृजमोहन मीणा, जालंधर सिटी के श्री दलजीत सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री करणदीप सिंह व श्री के.पी. सिंह ।
मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप दिसम्बर माह में 408 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण उनसे 55 हजार रूपये से अधिक जुर्माना लगाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।